scorecardresearch
 

अतीक की मौत के बाद भी उसके गुर्गों पर नहीं लग रही लगाम, मांगी 15 लाख की रंगदारी

यूपी के माफिया-डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद भी उसके गुर्गों पर लगाम नहीं लग पाई है. चकिया इलाके में अतीक के गुर्गों ने एक हिंदू परिवार से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इतना ही नहीं जबरन घर में घुसकर लोगों की पिटाई की और पैसे नहीं देने पर मकान अपने नाम करवा लेने की धमकी दी.

Advertisement
X
अतीक अहमद के गुर्गों ने दी हिंदू परिवार को धमकी
अतीक अहमद के गुर्गों ने दी हिंदू परिवार को धमकी

उत्तर प्रदेश के बाहुबली और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या को भले एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन आज भी उनके नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है.

Advertisement

मामला प्रयागराज के चकिया का है जहां अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा एक हिंदू परिवार को धमकाने का मामला सामने आया है. ये पीड़ित परिवार अतीक के गुर्गों की धमकी से डरा हुआ है. बता दें कि अतीक अहमद भी चकिया इलाके में ही रहता था.

आलम ये है कि परिवार के लोग पिछले 4 दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालांकि चकिया के रहने वाले पीड़ित हिंदू परिवार ने धूमनगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करने के लिए पत्र दिया है. परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने परिवार की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.

बता दें कि प्रयागराज का चकिया इलाका मुस्लिम बहुल आबादी वाला क्षेत्र है जहां पीड़ित हिंदू परिवार रहता है.  इसी इलाके में राकेश कुमार वैश्य 1964 से पूरे परिवार के साथ रहते हैं. इनका मकान चकिया इलाके के रोड पर है जिसकी कीमत तकरीबन 80 लाख से एक करोड़ के बीच है. 

Advertisement

अतीक अहमद के गुर्गों की नजर इस मकान पर है. पीड़िता आशा देवी का आरोप है कि अतीक अहमद के गुर्गे 18 मई की रात 8 बजे जबरन उनके घर में घुस आए. अतीक के गुर्गों ने 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और रंगदारी नहीं देने पर मकान अपने नाम कराने की धमकी भी दी.

यही नहीं पीड़िता आशा देवी का आरोप है कि अतीक के गुर्गों ने पति राकेश कुमार वैश्य और बेटे श्याम जी वैश्य को पिस्टल सटाकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान उसके पति राकेश कुमार वैश्य को जमीन पर बैठा कर डराया गया. अतीक के गुर्गों ने परिवार के साथ मारपीट भी की.

हालांकि इस दौरान परिवार के एक सदस्य ने चोरी से घर में जबरन सोफे पर बैठे अतीक के गुर्गों का वीडियो भी बना लिया. पीड़िता आशा देवी ने धूमनगंज थाने में अतीक के गुर्गे मोहम्मद नबी, मोहम्मद इकराम मोहम्मद और इस्माइल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी है. इस मामले में पीड़ित परिवार पुलिस कमिश्नर से भी मिला है.


 

Advertisement
Advertisement