scorecardresearch
 

दिल्ली के बाद लखनऊ के नामी स्कूल को मिली धमकी, बम होने की खबर मिलते ही खाली कराया कैंपस, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow School Bomb Threat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूल में भी बम होने की सूचना मिली है. इस जानकारी के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्कूल से बच्चों को निकालकर सर्चिंग शुरू की. पुलिस का कहना है कि स्कूल को एक ईमेल आया था, जिसमें स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी.

Advertisement
X
सूचना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस.
सूचना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस.

दिल्ली, नोएडा के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ के स्कूल को धमकी मिली है. लखनऊ के स्कूल में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले की जानकारी कंट्रोल रूम पर पुलिस को स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गई. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि ईमेल भेजकर लखनऊ के Amity school को धमकी मिली है.

Advertisement

इस सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और कैंपस को सर्च किया. पुलिस का कहना है कि लखनऊ के वृंदावन इलाके में स्थित एमिटी स्कूल (amity school) में बम की सूचना मिली थी. इसके बाद बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला गया और कैंपस को सर्च किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर मेल कहां से और किसने भेजा.

यह भी पढ़ें: Delhi Schools Bomb Threat: जिन स्कूलों को धमकी नहीं मिली, वहां भी अभिभावकों की भीड़, पुलिस ने यह कहा

दिल्ली के बाद लखनऊ के नामी स्कूल को मिली धमकी, बम होने की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस

सुबह दिल्ली और नोएडा के 80 स्कूलों को मिला था धमकी भरा ईमेल

बता दें कि आज सुबह दिल्ली और नोएडा के 80 स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली में द्वारका के DPS, मयूर विहार के मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल थे. धमकी भरा ईमेल मजहबी संगठन की ओर से भेजा गया था, जिसमें खतरनाक बातें लिखी थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'विस्फोटक रखे हैं...', "'विस्फोटक रखे हैं...', एक मैसेज से दिल्ली-NCR के 80 स्कूलों में दहशत... जानिए धमकी भरे ईमेल का क्या है रूस कनेक्शन?

स्कूलों को बम की धमकी का मामला जैसे ही सामने आया, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) तुरंत एक्टिव हो गईं और मामले की जांच में जुट गईं.

सूत्रों का कहना है कि स्कूलों को जो धमकी वाला ईमेल आया है, वह रूस से भेजा गया है. आईपी एड्रेस की जांच में रूसी लैंग्वेज डिटेक्ट हुई है. ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में पहुंचकर जांच पड़ताल की, हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: Delhi-Noida Schools Bomb Threat: दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों में बम होने की धमकी, सुबह आया ई-मेल

मामले की जांच में जुटी एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिए जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल हुआ है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है. नोएडा-गाजियाबाद-दिल्ली पुलिस कोऑर्डिनेशन के साथ तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है. यह भी सामने आया है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, स्कूलों को धमकीभरा ईमेल रूस से भेजा गया है. जांच में IP address Russia language detect हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement