scorecardresearch
 

'प्रॉपर्टी मेरे नाम कर दो...', सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी करने लगी प्रताड़ित, तंग आकर इंजीनियर पति ने दे दी जान

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक व्यक्ति ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी. मरने से पहले व्यक्ति ने वीडियो भी बनाया था और स्टेट्स भी लगाया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
पत्नी से परेशान होकर पति ने किया सुसाइड
पत्नी से परेशान होकर पति ने किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. व्यक्ति का शव जौली होटल के एक कमरे से बरामद किया गया. इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें व्यक्ति कह रहा है कि जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगा तब तक मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगा. कास! कोई लड़कों के लिए कानून होता तो मैं यह गलत कदम नहीं उठाता. मैं अपनी पत्नी और ससुरालियों से हो रहे मानसिक प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं कर पाया. इसलिए यह कदम उठा रहा हूं. पापा मम्मी मुझे माफ कर देना.

सीमेंट कंपनी में इंजीनियर थे मोहित

जानकारी के अनुसार मोहित यादव एक सीमेंट की कंपनी में फील्ड इंजीनियर के पद पर तैनात थे. वह औरैया जनपद के दिबियापुर के रहने वाले थे. कुछ दिनों तक रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने प्रिया यादव नाम की लड़की से शादी की थी. दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. हालांकि, इसी बीच प्रिया का चयन बिहार के समस्तीपुर में प्राइमरी टीचर के रूप में हो गया. उसके बाद प्रिया ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया और अपनी मां और भाई के कहने पर अपने पति मोहित को प्रताड़ित करने लगी. मकान जमीन सब अपने नाम करने का दबाव भी बनाने लगी.

यह भी पढ़ें: 7 साल का रिलेशन, फिर शादी... सरकारी नौकरी लगते ही बदला पत्नी का रवैया, तंग आकर इंजीनियर पति ने किया सुसाइड

Advertisement

आत्महत्या करने से पहले मोहित ने जारी किए गए वीडियो में कहा कि मेरी पत्नी प्रिया यादव की मां ने मेरे बच्चे का गर्भपात करवा दिया और ज्वेलरी, साड़ियां अपने पास रख ली है. मेरी पत्नी मुझे धमकी दे रही है कि अगर मकान और प्रॉपर्टीज मेरे नाम नहीं की तो वह मुझे और मेरे परिवार को दहेज के झूठे आरोप में फंसा देगी. मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर मेरे मरने के बाद भी मुझे इंसाफ ना मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा दिया जाए. मम्मी पापा आप लोग मुझे माफ कर देना. मैं आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया हूं.

मृतक के भाई ने क्या कहा?

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के भाई तरण प्रताप ने बताया कि मेरा भाई मोहित नोएडा में सीमेंट की कंपनी में जॉब करता था. नोएडा में ही प्रिया रहती थी. वहीं, से दोनों के बीच संबंध हो गया. इसके बाद सात साल तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी घर वालों की रजामंदी से हुई. शादी के तीन महीने तक सब कुछ ठीक रहा, उसके बाद प्रिया ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. घर वालों से भी अलग करवा दिया था, फिर दबाव बनाने लगी की घर की प्रॉपर्टी मेरे नाम करवा दो वरना फर्जी मुकदमा लिखवा देंगे.

Advertisement

मेरे भाई और परिजनों को साले, सास धमकी देने लगे थे. इसी दबाव में भैया ने सुसाइड कर लिया. आत्महत्या से पहले ही भाई ने रात में वीडियो बनाया और स्टेटस पर डाल दिया था. एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड में स्थित जौली होटल से सूचना प्राप्त हुई थी. रूम नंबर 105 में मोहित कुमार आए थे और बाहर नहीं निकले. जब रूम को चेक किया तो वह फांसी पर लटके हुए थे. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement