scorecardresearch
 

झांसी अग्निकांड के बाद बांदा जिला अस्पताल पहुंचे ADM, अग्नि सुरक्षा उपकरणों का किया निरीक्षण

शुक्रवार रात झांसी मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसमें कई बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. ऐसे में शासन ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को अस्पतालों का निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं. इसी क्रम में शनिवार को एडीएम राजेश कुमार, एएसपी शिवराज प्रशासन के अधिकारियों के साथ बांदा के जिला अस्पताल पहुंचे.

Advertisement
X
जांच करते अधिकारी.
जांच करते अधिकारी.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बांदा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच की. इस दौरान बांदा के उसी वार्ड में अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं मिले जहां झांसी में घटना हुई थी. इस पर एडीएम ने सीएमएस को तत्काल अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए. वहीं, डीएम नगेंद्र प्रताप और एसपी अंकुर अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार रात झांसी मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसमें कई बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. ऐसे में शासन ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को अस्पतालों का निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं. इसी क्रम में शनिवार को एडीएम राजेश कुमार, एएसपी शिवराज प्रशासन के अधिकारियों के साथ बांदा के जिला अस्पताल पहुंचे.

ये भी पढ़ें- झांसी अग्निकांड की जांच के लिए हाई पावर कमेटी गठित, 7 दिन में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने के दिए निर्देश

इस दौरान अग्नि सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया. मगर, जिला अस्पताल में अग्नि सुरक्षा उपकरण कुछ खाली या लीकेज मिले. इसके अलावा बच्चा वार्ड, जिसमें झांसी मेडिकल कॉलेज में घटना हुई है बांदा के उसी वार्ड में कोई उपकरण लगा नहीं मिला. इसकी पुष्टि मरीज के तीमारदारों और एडीएम ने भी की है. एडीएम ने नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रशासन को तत्काल अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

अग्नि सुरक्षा

मामले में ADM ने कही ये बात

एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर आज एडिशनल एसपी ने अग्निशमन अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल में अग्नि सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. कुछ जगहों पर अग्नि सुरक्षा उपकरण लगा दिए गए हैं और कुछ लगाए जा रहे हैं. जो उपकरण काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें तत्काल रिफिल करने के आदेश दिए गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement