उत्तर प्रदेश के रामपुर में लगातार दूसरे दिन भी वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ा है. मसवासी क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में यह दूसरा तेंदुआ पकड़ा गया है. इससे पहले रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के पास वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में रविवार को तेंदुआ पकड़ा गया था. वन विभाग द्वारा लगाए गए जाल में लगातार दो दिन में दो तेंदुए पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
डीएफओ रामपुर राजीव कुमार ने बताया, पिछले 10-15 दिनों से हमें सूचना मिल रही थी कि मसवासी क्षेत्र के जमुना जमुनी गांव के आसपास तेंदुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने अपने रेंज अधिकारी स्तर पर एक टीम बनाई, जो सुबह से शाम तक वहां गश्त और कांबिंग कर रही थी. हम लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रहे थे. रविवार को हमें उसकी लोकेशन मिली.
ये भी पढ़ें- बहराइच में भेड़िये, लखीमपुर में बाघ और अब बेंगलुरु में तेंदुआ... अलग-अलग शहरों से आ रही खौफ की तस्वीरें
इसके बाद हमने वहां पिंजरा लगाया. तभी देर रात तेंदुआ उसमें फंस गया. हमने उसे सुरक्षित रेंज परिसर में लाया है और आगे की कार्रवाई जारी है. जब उनसे पूछा गया कि 2 दिन में दो तेंदुओं के पकड़े जाने पर आप क्या कहना चाहेंगे? इस पर डीएफओ रामपुर ने कहा, हम मेहनत कर रहे हैं और यही हमारा काम है. अगर कहीं भी वन्यजीवों की सूचना मिलती है, तो हमारी जिम्मेदारी है कि वन्यजीवों को कोई नुकसान न पहुंचे और किसी इंसान को भी कोई नुकसान न पहुंचे और उसे पकड़ लिया जाए. इसके लिए हमारी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है.
कहीं और से तेंदुए की सूचना मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी
डीएफओ रामपुर ने आगे कहा, फिलहाल मसवासी में एक ही तेंदुए की सूचना थी, लेकिन हमारी टीम सतर्क है और दिन-रात मेहनत कर रही है. अगर वहां कोई और तेंदुआ है, तो उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. इसके अलावा हम स्टाफ से चर्चा करेंगे और स्टाफ को भी अलर्ट रहने को कहेंगे. अगर कहीं और से सूचना मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.