कानपुर में 8 जनवरी को दुर्लभ सफेद हिमालयन गिद्ध मिला था. लोगों ने गिद्ध को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया था. अब कानपुर से 432 किमी दूर देवरिया में भी हिमालयन गिद्ध मिला है. गिद्ध की ठीक हालत में नहीं होने पर जिस व्यक्ति ने उसे सबसे पहले देखा था उसने आग जलाई.
इसके बाद आग के चलते शरीर में गर्मी के आने के बाद गिद्ध की हालत में सुधार आया. इस गिद्ध को भी वन विभाग को सौंप दिया गया है. बताया गया कि देवरिया के भलुअनी विकास खण्ड के ग्राम गड़ेर के रहने वाले शिवेंद्र शाही 12 जनवरी की शाम गांव के बाहर अपने ताल पर मछलियों की देखभाल के लिए पंहुचे थे.
देखें वीडियो...
शिवेंद्र को ताल के किनारे बड़ा सा पक्षी दिखाई दिया. शिवेंद्र जब उसके पास पहुंचा तो देखा कि यह वह दुर्लभ हिमालयन गिद्ध है. गिद्ध उड़ नहीं पा रहा था साथ ही उसका शरीर ढीला हुआ पड़ा था. ऐसा लगा रहा था जैसे ज्यादा ठंड के कारण गिद्ध की हालत खराब हो गई है.
इसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद शिवेंद्र गिद्ध को अपने पोल्ट्री फार्म लेकर पहुंचे. उसने गिद्ध के करीब आग जलाई. आग की तपन से गिद्ध के शरीर में जब गर्मी पहुंची को उसे आराम मिलना शुरू हुआ. पहले जो गिद्ध सही से बैठ नहीं पा रहा था वह अब पंख फड़फड़ा रहा था.
देखें वीडियो...
कलेक्टर-एसपी को दी जानकारी
शिवेंद्र बताते हैं कि जब गिद्ध की हालत में सुधार हुआ तो उन्होंने देवरिया कलेक्टर और एसपी को उसके बारे में जानकारी दी. सूचना के बाद वन विभाग के रेंजर ओमकार दुबे और रविन्द्र राव ने शिवेंद्र से संपर्क किया. शुक्रवार को वन विभाग की टीम गांव पहुंची और गिद्ध को बड़ी ही एततियात के साथ अपने साथ ले गए.
वहीं, गिद्ध के संबंध में बरहज के रेंजर रविन्द्र राव और ओमकार द्विवेदी ने बताया कि ठंड के कारण गिद्ध को परेशानी हुई है. उसका ट्रीटमेंट कराकर पशु चिकित्सकों के ऑब्जर्वेशन में बरहज की ही एक पौधशाला में रखा गया है.
कानपुर में भी मिला था सफेद हिमालयन गिद्ध
इससे पहले 8 जनवरी को कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला था, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों साल है. यहां गिद्ध का जोड़ा कई दिन से डेरा डाले था.
बताया जा रहा है कि गिद्ध की पहचान करने के बाद ईदगाह में रहने वाले सफीक नाम के युवक ने अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर बड़ी चादर तानकर उसे पकड़ा. सफेद गिद्ध को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस मामले की जानकारी कर्नलगंज पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने गिद्ध को वन विभाग के हवाले कर दिया.
कानपुर में ही मिला सफेद उल्लू
बीती 11 जनवरी को कानपुर की नवीन मार्केट में दुकान की खिड़की पर सफेद उल्लू बैठा मिला था. दुकानदार छोटू ने बताया था कि जब हमने सुबह दुकान खोली तो उल्लू खिड़की के पास हमें सफेद उल्लू दिखाई दिया. वह चुचाप खिड़की पर बैठा था. हमें नहीं पता ये कहां से आया. लेकिन लोगों को जब पता चला कि हमारी दुकान में सफेद उल्लू बैठा है तो काफी लोग उल्लू को देखने के लिए पहुंचने लगे. बाद में वन विभाग के कर्मचारी उसे अपने साथ लेकर चले गए.