बिजनौर के ग्राम अगरी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी गौरव ने तीन साल पहले दिव्यांशी से लव मैरिज की थी और शादी के बाद से दोनों नोएडा में रहने लगे थे.
शादी के कुछ समय बाद से ही गौरव को अपनी पत्नी पर शक होने लगा था कि उसके अपने गांव के एक युवक से अवैध संबंध हैं. इस शक ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी और दोनों के बीच लगातार विवाद होने लगा. बीते बुधवार, गौरव अपनी पत्नी दिव्यांशी को नोएडा से ससुराल, अगरी, लाया और रात में किसी बात पर गुस्सा आकर उसने दिव्यांशी की चाकू से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
चाकू के गोदकर पत्नी की हत्या
हत्या के बाद गौरव ने अपने और दिव्यांशी के साथ की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसने उसे धोखा दिया. साथ ही उसने लिखा, 'मैंने उसके लिए सब कुछ किया, उसके पैर तक पड़े, लेकिन वह नहीं मानी, इसलिए मुझे उसे मारना पड़ा'
इसके बाद, गौरव ने सोशल मीडिया पर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए अपनी पत्नी के प्रेमी को भी मारने का ऐलान किया. उसने कहा, 'जब तक मैं उसे मार नहीं दूंगा, पुलिस मुझे नहीं पकड़ पाएगी, जिस दिन मैं उसे मार दूंगा, खुद पुलिस के पास आ जाऊंगा'.
पत्नी की हत्या के बाद पति फरार
इस पोस्ट के बाद दिव्यांशी के परिजन और जिस युवक को गौरव ने धमकी दी थी, दोनों परिवार डर के साए में जी रहे हैं. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. इस बीच, पुलिस ने आरोपी गौरव की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई टीमें
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी की तलाश तेजी से की जा रही है. दिव्यांशी के ससुराल और पड़ोसी युवक के घर के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.