scorecardresearch
 

'बोरी में बंद पत्नी-बच्चों की लाश से सुकून मिलता था, लगता था परिवार मेरे साथ सो रहा है...', Lucknow में ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपी का कुबूलनामा

Crime News: आरोपी ने पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और शवों को करीब दो दिनों तक घर में रखा. घर से दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने कमरे बरामद किए तीनों शव.
पुलिस ने कमरे बरामद किए तीनों शव.

UP Crime News: राजधानी लखनऊ में एक शख्स नेअपनी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और शवों को करीब दो दिनों तक घर में रखा. घर से दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने कहा कि बोरी में बंद पत्नी और बच्चों की लाश से सुकून मिलता था.   

Advertisement

लखनऊ दक्षिण के पुलिस उपायुक्त (DCP) तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि मामले का आरोपी राम लखन गौतम मूल रूप से बलरामपुर जिले का रहने वाला है और लखनऊ के बिजनौर थाना इलाके में किराए का मकान लेकर रहता था. 

डीसीपी के मुताबिक, रविवार दोपहर मकान मालिक धीरेंद्र कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि पेशे से राजमिस्त्री राम लखन करीब 25 दिन पहले किराए के मकान में रहने आया था. अब उसके कमरे से बदबू आ रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ताला तुड़वाकर अंदर दाखिल हुई तो रामलखन की 25 वर्षीय पत्नी ज्योति, 6 साल की बेटी पायल और साढ़े तीन साल के बेटे आनंद की लाश एक बोरी में ही पैक कर रखी थी.

पड़ोसियों से जानकारी ली गई तो पता चला राम लखन सुबह ही दरवाजा बंद करके गया है. पुलिस ने मकान मालिक से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पड़ताल की तो  रामलखन की लोकेशन सोहरामऊ में मिली, जहां पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
 
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 28 मार्च को इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पत्नी के चिनहट इलाके में रहने वाले व्यक्ति से अवैध संबंध थे. कई महीनों तक वो उसी के साथ रहकर वापस आई थी. इसी वजह से उसने पहले पत्नी की दुपट्टे से गला कसकर हत्या की और फिर अपने दोनों बच्चों को सोते समय हाथ से गला दबाकर मार डाला. तीनों ही लाश को एक बोरी में बंद कर दिया. देखें Video:- 

Advertisement

दो दिनों से रामलखन रात में बोरी में बंद तीनों लाश के साथ ही सोता था. पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसे सुकून लगता था कि परिवार उसके साथ सो रहा है. पत्नी से घरेलू कलह के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में जांच शुरू कर दी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement