scorecardresearch
 

खतरा अभी टला नहीं! बिजनौर में तेंदुए के बाद खेत में दिखा बाघ, गांव में दहशत, वन विभाग अलर्ट

बिजनौर में लोग अभी तक तेंदुए के आतंक से ही परेशान थे लेकिन अब गन्ने के खेत में बाघ दिखाई देने से दहशत और बढ़ गई है. जानकारी मिलते ही गांव के लोग दहशत में आ गए. वन विभाग अलर्ट हो गया है और उन्होंने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है.

Advertisement
X
बिजनौर में तेंदुए के बाद खेत में दिखा बाघ, गांव में दहशत
बिजनौर में तेंदुए के बाद खेत में दिखा बाघ, गांव में दहशत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लोग अभी तक तेंदुए के आतंक से ही परेशान थे लेकिन अब गन्ने के खेत में बाघ दिखाई देने से दहशत और बढ़ गई है. घबराए ग्रामीणों ने खेतों में जाना बंद कर दिया है. बाघ खेत में आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहा है.

Advertisement

अब इस टाइगर को पकड़ने के लिए वन विभाग भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है .अफजलगढ़ के ग्राम अमाननगर के एक गन्ने के खेत में एक बाघ धूप में आराम फरमाता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद से खेत में गन्ना काटने के लिए पहुंचे किसानों में दहशत फैल गई. वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया और उसे वन विभाग को भेज दिया. साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. 

खेत में वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है और बाघ को फंसाने के लिए एक बकरी को भी अंदर बांधा गया है . इसके अलावा क्षेत्र के आसपास 6 ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. वहीं ड्रोन कैमरा से भी टाइगर की तलाश की जा रही है. जिस खेत में बाघ दिखाई दिया है उसके आसपास के गांव देवानंद पूरी रेहड़, नवादा, केहरीपुर सहित एक दर्जन के आसपास गांव हैं जिन में दहशत का माहौल है. 

Advertisement

ग्रामीण तुरंत उसे पकड़ने की मांग कर रहे हैं. जानकारी लगते ही मुरादाबाद मंडल के वन विभाग के वन संरक्षक रमेश चंद्र बिजनौर पहुंचे और उन्होंने मौके पर जाकर उस खेत का भी जायजा लिया जिसमें बाघ दिखाई दिया था. उन्होंने संबंधित जिले के अधिकारियों को तुरंत बाघ को पकड़ने के लिए सभी उपयुक्त उपाय करने के निर्देश दिए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement