उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बाद गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में कांवड़ियों का उत्पात देखने को मिला. मुरादनगर के रावली कट के पास कांवड़ियों ने एक होंडा सिटी कार में तोड़फोड़ की. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने कार में सवार लोगों को बचाया. फिर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर मौके से निकाला.
बताया जा रहा है कि मुरादनगर के रावली कट के पास होंडा सिटी कार से टक्कर लगने के बाद कांवड़ टूट गई थी. इसके बाद गुस्साए कुछ कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि ड्राइवर कार लेकर कांवड़ियों की तरफ आया था. कार एक कांवड़िए से हल्की सी टच हुई और उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालांकि, जल नहीं गिरा.
देखें वीडियो...
ये भी पढ़ें- मेरठ में कांवड़ियों ने समुदाय विशेष के युवकों को पीटा, कार में की तोड़फोड़, लगाया ये आरोप
पुलिस के सामने ही कांवड़ियों का उत्पात
बता दें कि मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे. इसके बावजूद 22 जुलाई को कांवड़ियों का तांडव देखने को मिला. छप्पर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-58 में कांवड़ियों ने एक गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं जब कार का ड्राइवर बचने के लिए ढाबे की ओर भागा तो कांवड़ियों ने वहां घुसकर भी मारपीट की.
कांवड़ खंडित होने का लगाया था आरोप
यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाया था. उसके बाद कार के ऊपर चढ़कर तोड़फोड़ की और हंगामा किया. यह घटना मुजफ्फरनगर के छप्पर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है, जहां हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे कुछ कावड़ियों ने एक कार सवार की जमकर पिटाई की. वहीं, सूचना पर सीओ सदर राजू कुमार साहू ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मामला शांत कराया.