PUBG पर सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के बाद अब फ्री फायर गेम खेलते-खेलते प्यार होने की कहानी सामने आई है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फ्री फायर (Free fire) गेम खेलते-खेलते 21 साल की एक लड़की बिहार के सुजीत नाम के लड़के के संपर्क में आ गई. दोनों में बातें होने लगीं और प्यार हो गया. दोनों सोमवार को रफूचक्कर हो गए. परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. इस मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, अब प्रेमियों के मिलने का पता बदल चुका है. सोशल मीडिया के दौर में फेसबुक, इंस्टाग्राम से प्रेम कहानियों की शुरुआत तो हो ही रही थी, वहीं अब तमाम ऐसे ऑनलाइन गेम्स आ चुके है, जहां लड़के-लड़कियां गेम खेलते-खेलते एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी अभी सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है.
यह है पूरा मामला
गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 साल की लड़की अचानक घर से लापता हो गई. इसके बाद परिजन उसकी दो दिन तक तलाश करते रहे. इसी बीच परिजनों को जानकारी हुई कि लड़की अपने प्रेमी संग फरार हो गई है. परिजनों ने इसकी सूचना पीपीगंज थाने में दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी.
ऑनलाइन गेम के दौरान हुआ प्यार
जिस तरह पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लव स्टोरी पबजी गेम खेलने के दौरान शुरू हुई थी, जिसमें सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई और नोएडा पहुंच गई. सीमा और सचिन की तरह ही गोरखपुर की लड़की और बिहार के युवक की प्रेम कहानी फ्री फायर गेम से शुरू हुई. फ्री फायर खेलते हुए 21 साल की लड़की पटना के रहने वाले सुजीत से प्यार कर बैठी.
यह भी पढ़ेंः भिवाड़ी टू पाकिस्तान... अंजू की सरहद पार मोहब्बत या ISI का जाल? जानें परत दर परत पूरी कहानी
दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों 31 जुलाई को घर से फरार हो गए. लड़की के परिजनों का कहना है कि बेटी पढ़ाई के बहाने मोबाइल पर गेम खेलती रहती थी. हमें लगता था कि वह पढ़ रही है. इसलिए किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. हमें क्या पता था कि वह पढ़ाई की जगह रात-रात भर गेम खेल रही है और ऐसा कदम उठाएगी.
क्या बोले थाना प्रभारी
इस घटना को लेकर पीपीगंज थाना प्रभारी आशीष सिंह का कहना है कि लड़की के परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है. फिलहाल दोनों की लोकेशन बिहार की राजधानी पटना में मिली है. लड़का पटना में ऑटो चलाता है. दोनों को गोरखपुर लाने की तैयारी चल रही है. चूंकि मामला दूसरे राज्य का है, इसलिए परमिशन मांगी गई है. चूंकि लड़की वयस्क है और वह 21 साल की है, इसलिए दोनों से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा.