scorecardresearch
 

'मेरी CM योगी से कोई सांठगांठ नहीं...', तारीफ वाले बयान पर अफजाल अंसारी ने दी सफाई

अफजाल अंसारी ने कहा कि भगवान राम के प्रकोप की वजह से बीजेपी अयोध्या और चित्रकूट सीट हार गई. अफजाल ने अपने उस बयान पर सफाई भी दी जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जो सीटें मिली हैं वो सीएम योगी की वजह से आई हैं.

Advertisement
X
अफजाल अंसारी
अफजाल अंसारी

यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीते अफजाल अंसारी ने बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि भगवान राम के प्रकोप की वजह से बीजेपी अयोध्या और चित्रकूट सीट हार गई. वहीं, अफजाल ने अपने उस बयान पर सफाई भी दी जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जो सीटें मिली हैं वो सीएम योगी की वजह से मिली हैं.

Advertisement

अफजाल अंसारी ने कहा कि मोदी का जादू समाप्त हो गया, उसे योगी ने आकर संभाल लिया, मेरा ये बयान तर्क पर आधारित था. अगर कोई समझता है तो जान ले, योगी से कोई सांठ-गांठ नहीं है और ना ही भविष्य में उम्मीद है. मोदी जी को जिताने के लिए सीएम योगी ने बनारस में 'हनुमान गियर' लगाया. दरअसल, अफजाल का इशारा बाहुबली डॉन बृजेश सिंह की तरफ था.  

सपा के नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मैंने योगी की तारीफ नहीं की बल्कि हकीकत बयां की. अब इसे कोई योगी की तारीफ समझे या कुछ और मैं कुछ नहीं सकता. 

अफजाल ने आगे कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. जरूरत पड़ी तो उसे उच्च सदन में भी ले जाऊंगा. वहीं, अपनी सजा के खिलाफ चल रहे हाईकोर्ट केस पर कहा कि जो गाइड लाइन 17 वीं लोकसभा के लिए थी वो 18वीं पर लागू नहीं. हां फैसला पक्ष में नहीं हुआ तो उसे सिर आंखों से स्वीकार करूंगा. देश में रूल ऑफ लॉ है. 

Advertisement

अफजाल अंसारी ने कहा कि मेरी जीत में मेरी बेटियां एक कार्यकर्ता की तरह मेरे साथ थीं, वे पढ़ी लिखी हैं उन्होंने मुसीबत के समय साथ दिया. वहीं, मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की पैरोल पर कहा कि पिछली बार की तरह इस बार सख्ती नहीं की गई. 

अफजाल ने कहा अखिलेश यादव भले ही दिल्ली (लोकसभा) चले जाएं लेकिन 2027 विधानसभा चुनावों पर हम लोगों का पूरा फोकस है. अखिलेश यूपी से ही दिल्ली को भी चलाएंगे. 

'CM योगी की बदौलत 30 सीट जीत पाई बीजेपी, नहीं तो...'

हाल ही में अफजाल ने एक बयान में कहा था कि सीएम योगी की बदौलत उत्तर प्रदेश में बीजेपी की 30 सीटें आई हैं, उन्होंने मेहनत ना की होती तो ये संख्या और भी घट जाती. अफजाल ने कहा था कि पीएम मोदी का जादू खत्म हो गया है. योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बीजेपी को संभाल लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement