scorecardresearch
 

मंदिर में दर्शन-पूजन, गले में चुनरी... गाजीपुर के हथियाराम मठ पहुंचे अफजाल अंसारी ने लिया संतों का आशीर्वाद

सपा सांसद अफजाल अंसारी सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे. यहां उन्होंने विधिवत दर्शन एवं पूजन किया और पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया.

Advertisement
X
हिंदू मठ पहुंचे सपा सांसद अफजाल अंसारी
हिंदू मठ पहुंचे सपा सांसद अफजाल अंसारी

यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते सपा सांसद अफजाल अंसारी सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे. यहां उन्होंने विधिवत दर्शन एवं पूजन किया और पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर के चरणों में बैठे अफजाल अंसारी की फोटो सामने आई है.  

Advertisement

बता दें कि हथियाराम मठ अतिप्राचीन मठ है. करीब हजार साल से मां दुर्गा यहां बुढ़ियामाई के रूप में विराजमान हैं, ऐसी लोगों की मान्यता है. बड़े-बड़े दिग्गज यहां शीश नवाने आते हैं. यह मठ गाजीपुर के जखनियां क्षेत्र के भुडकुड़ा थाना क्षेत्र में स्थित है, जो अपने आप में हजारों साल की परंपरा संजोए है. 

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पारसनाथ राय को पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है. अफजाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पारसनाथ राय को 1,24,861 मतों के अंतर से हराया है. अफजाल अंसारी को 5,39,912 वोट मिले, जबकि राय को 4,15,051 मत मिले. वहीं, बसपा के उमेश कुमार सिंह को 1,64,964 मत से संतोष करना पड़ा. 

अपनी जीत से उत्साहित अफजाल अंसारी ने बीते मंगलवार को गाजीपुर में सिद्धपीठ हथियाराम मठ में बुढ़ियामाई का विधिवत दर्शन एवं पूजन किया, तत्पश्चात पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज का आशीर्वाद लिया. पूजा के उपरांत उन्होंने मां की चुनरी भी ओढ़ी. अफजाल पहले भी इस मठ में आ चुके हैं. 

Advertisement

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि हम लोग इस्लाम के अनुयाई जरूर हैं लेकिन हम लोग हर धर्म को मानते हैं. जो अपने धर्म में आस्था रखता है वो सभी धर्मो का सम्मान करता है और उनमें से एक मैं भी हूं. 

दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान अफजाल की बेटी भी मंदिर-मंदिर जाकर पिता के लिए समर्थन जुटाने का काम कर रही थीं. अफजाल की बेटी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थी. इस बीच अफजाल का हिंदू मठ जाना चर्चा का विषय बन गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement