उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह केस सेना में नायब सूबेदार फिरोज खान आजाद ने दर्ज कराया है. फिरोज खान आजाद जोधपुर में तैनात हैं. उनके दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. पिता रिटायर्ड टीचर हैं. आजाद के एक भाई भारतीय वायु सेना और एक भाई पुलिस में हैं.
फिरोज खान आजाद ने शाहगंज थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि बीती 25 मार्च को 20 -25 लोग अलग-अलग वाहनों से उनके घर आए. घर में घुसकर लूटपाट की. उनके बेटे इरशाद और भाई फरीद को लाठी-डंडों से पीटा. घर पर ईंटें फेंकी गईं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को बचाया.
फरियादी के मुताबिक, उनके पास घटना का वीडियो भी मौजूद है. इसके बाद भी पुलिस ने उनका केस दर्ज नहीं किया. तब जाकर फिरोज खान आजाद ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई.
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शाहगंज पुलिस ने शैलू पंडित, मिथिलेश मौर्य, गोगा मौर्य, पीयूष मौर्य और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
बता दें कि इस मामले में पहला केस मिथिलेश मौर्य ने 25 मार्च को दर्ज कराया था. दरअसल, मिथिलेश की कार आदर्श नगर की सड़क पर खड़ी थी. उसी समय क्रिकेट की बॉल आकर हेड लाइट के शीशे पर लगी और वह टूट गया.
आरोप है कि शीश टूटने का विरोध जताने पर क्रिकेट खेल रहे युवकों ने मिथिलेश से अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी. जाति सूचक शब्द बोले. इस मामले में फरीद खान, इरशाद, गफ्फूर समेत 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना शाहगंज में बलवा, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी समेत एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं.