scorecardresearch
 

Agra: चांदी गलाने की फैक्ट्री में ब्लास्ट, दहल उठा इलाका, दो कर्मचारियों की मौके पर मौत

यूपी के आगरा (Agra) में एक चांदी गलाने वाली फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस दौरान दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया. घटना के बाद चांदी कारोबारी मौके से फरार हो गया. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में चांदी गलाने की फैक्ट्री में तेज धमाका हो गया. इस दौरान दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना चांदी गलाते समय हुई. धमाके के बाद सिल्वर प्लांट की गैस तेजी से लीक हो गई, जिससे कर्मचारियों का दम घुट गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा थाना कोतवाली के नमक की मंडी में हुआ. यहां महल कॉम्पलेक्स मार्केट में चांदी गलाने का काम चल रहा था, तभी अचानक तेज धमाका हो गया. इससे आसपास क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. वहीं घटना के बाद चांदी कारोबारी मुरारी लाल वर्मा मौके से फरार हो गया. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.

यह भी पढ़ें: MP: हरदा के लोगों के लिए मुसीबत बना पटाखा फैक्ट्री का मलबा, हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

मृतक युवक का नाम रवि है, जो बमरौली कटारा क्षेत्र का रहने वाला था. वहीं दूसरे मृतक का नाम आकाश है, जो सेवला थाना सदर क्षेत्र का निवासी था. दोनों जयपुर हाउस के रहने वाले मुरली लाल वर्मा के यहां चांदी का काम करते थे. हादसे में एक कर्मचारी अजय वर्मा घायल है.

Advertisement

Agra news

घायल अजय को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि चांदी कारोबारी मुरारी लाल वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश में जुट गई है. हादसे के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया.

घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त ने क्या बताया?

पुलिस उपायुक्त नगर सूरज कुमार राय ने बताया कि चांदी की पॉलिश करने वाली दुकान पर फर्निश के टूट जाने से तीन कर्मचारी घायल हो गए. घायल तीन कर्मचारियों में से दो की मौत हो गई. दोनों आगरा के रहने वाले थे. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक आकाश के चाचा प्रेम सिंह ने कहा कि मेरे पास दूसरे भतीजे का फोन आया था. पूछने पर बताया कि पोटाश की वजह से वह खत्म हो गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement