उत्तर प्रदेश के आगरा में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान होकर एक लड़की ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका की उम्र महज 19 वर्ष थी. पड़ोस में रह रहे युवकों ने नहाते वक्त उसका वीडियो बना लिया था. जिसके बाद से वो उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. आखिर में तंग आकर लड़की ने अपनी जान दे दी.
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले शोहदे लड़की के घर में जबरन घुस आए थे. उन्होंने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. विरोध करने पर मारपीट की और गले पर चाकू रख दिया था. इस घटना के बाद पीड़िता बुरी तरह से सदमे में चली गई. अब उसने ब्लैकमेलिंग व जोर जबरदस्ती से तंग आकर फांसी लगा ली.
एक आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी अभिषेक और विष्णु बरवर गांव के ही रहने वाले हैं. मृतका के पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. थाना खेरागढ़ पुलिस ने आरोपी अभिषेक और विष्णु पर आईपीसी की धाराओं 323, 452, 306, 354 में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने अभियुक्त विष्णु को गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि, अभिषेक की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि थाना खेरागढ़ ग्राम बरवर का एक प्रकरण सामने आया है, जिसमें एक लड़की ने सुसाइड किया है. घर वालों ने बताया कि पड़ोस के दो लड़के विष्णु और अभिषेक विष्णु लड़की को परेशान कर रहे थे. इससे आहत होकर लड़की ने सुसाइड कर लिया. मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया और एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई. वहीं, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.