scorecardresearch
 

Agra: गोलगप्पे खाकर दोना सड़क पर फेंक दिया, जमकर हुआ बवाल, दबंगों ने बीच-बचाव करने आए सिपाही की वर्दी फाड़ी

आगरा में बवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपियों ने उनपर भी अटैक कर दिया. पुलिसवालों के साथ मारपीट की गई और उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई. इस मामले में अब दो आरोपियों पर एक्शन लिया गया है. 

Advertisement
X
आगरा में पुलिसवाले से मारपीट
आगरा में पुलिसवाले से मारपीट

उत्तर प्रदेश के आगरा में गोलगप्पे के दोने सड़क पर फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. नौबत मारपीट की आ गई. इसमें एक पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस पहुंची तो दबंग आरोपियों ने उनपर भी अटैक कर दिया. पुलिसवालों के साथ मारपीट की गई और उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई. इस मामले में अब दो आरोपियों पर एक्शन लिया गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के साथ मारपीट करने वाले सादाबाद जिला हाथरस उदैना के रहने वाले राहुल प्रताप और लाल उर्फ रोहित हैं. गोलगप्पे खाकर दोना सड़क पर फेंक देने के कारण खड़ा हुआ विवाद पहले एक परिवार और फिर पुलिस वालों के साथ मारपीट तक पहुंच गया. 

दरअसल, कर्मयोगी जनकपुरी निवासी प्रदीप गर्ग अपनी पत्नी और बेटे आर्य एवं रितेश के साथ ठेले पर गोलगप्पे खा रहे थे. इस ठेले पर राहुल और लाल भी गोलगप्पे खाने आए थे. दोनों इसी इलाके में किराए पर रहते हैं. 

प्रदीप के परिजन ने गोलगप्पा खाने के बाद दोना सड़क पर फेंक दिया. दोना सड़क पर फेंकने के बाद राहुल और लाल ने प्रदीप के परिवार पर टिप्पणी कर दी. प्रदीप और उसके परिवार को टिप्पणी पर तैश आ गया और दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. लड़ाई देख वहां भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस की 112 नंबर PRV को फोन कर दिया. 

Advertisement

जिसपर तुरंत पीआरबी मौके पर आ गई. उसमें से एक सिपाही और एक हवलदार ने गाड़ी से उतरकर राहुल और लाल को रोकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के प्रयास पर मामला पलट गया और राहुल एवं लाल ने उल्टा पुलिसवालों से ही खींचतान व मारपीट शुरू कर दी. 

पुलिसवाले राहुल और लाल को लगातार काबू में करने की कोशिश करते रहे लेकिन दोनों पुलिस पर हमलावर होते रहे. इसी बीच थाना पुलिस भी मौके पर आ गई और उन्होंने राहुल और लाल पर किसी तरह काबू पाया. छीना-झपटी में राहुल के कपड़े फट गए और पुलिस वाले की वर्दी भी फट गई. आखिर में राहुल और लाल को हिरासत में लेने के बाद थाना कमला नगर ले जाया गया. वहां पर राहुल और लाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई. एसीपी ने बताया कि दोनों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement