scorecardresearch
 

आगरा में ट्रक से टकराई कपल की कार, दोनों की मौत, 4 घायल, महाकुंभ से लौट रहा था परिवार

उत्तर प्रदेश के आगरा में महाकुंभ से लौटते समय एक दंपति की कार एक ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. हादसा चित्राहाट क्षेत्र के सहायपुर गांव के पास हुआ.  

Advertisement
X
आगरा में ट्रक से टकराई कपल की कार, दोनों की मौत (ai image)
आगरा में ट्रक से टकराई कपल की कार, दोनों की मौत (ai image)

बीते सोमवार को महाकुंभ से लौटते समय एक कपल की कार एक ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. हादसा यहां आगरा में चित्राहाट क्षेत्र के सहायपुर गांव के पास हुआ.  

Advertisement

थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान 50 साल के महेंद्र प्रताप और उनकी 48 साल की पत्नी भूरी देवी के रूप में हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग आगरा जिले के रहने वाले थे और महाकुंभ में संगम में स्नान कर अपने गांव रसूलाबाद लौट रहे थे.

बता दें कि वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर सड़क हादसा हुआ था जिसमें 8 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि महाकुंभ में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस ने एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ.

Advertisement

वहीं चार दिन पहले ही राजस्थान के जयपुर में ऐसा ही हादसा हुआ. यहां जयपुर से प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रहे 8 लोगों की मौत एक कार हादसे में हो गई. दरअसल एक रोडवेज बस का टायर फटने के बाद वह एक कार से टकरा गई. यह दुर्घटना दूदू इलाके में हुई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस और कार को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक को फिर से चालू कराया.

इसके अलावा 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास बोलेरो और ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें मौके पर ही बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. ये लोग प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे.  

Live TV

Advertisement
Advertisement