scorecardresearch
 

आगरा में सरसों के तेल की वजह से पति-पत्नी के बीच आई तलाक की नौबत, फिर पुलिस तक पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा में सरसों के तेल की वजह से पति-पत्नी के रिश्ते में खटास पैदा हो गई. मामूली घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बात तलाक तक पहुंच गई. पत्नी ने पति पर खर्चे के लिए पैसे न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, जहां काउंसलिंग के बाद दोनों में सुलह कराई गई.

Advertisement
X
सरसों के तेल की वजह से आई तलाक की नौबत. (Photo: AI)
सरसों के तेल की वजह से आई तलाक की नौबत. (Photo: AI)

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में सरसों के तेल की वजह से पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां पैदा हो गईं. दोनों में तेल को लेकर इस कदर झगड़ा हुआ कि बात तलाक तक पहुंच गई. पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पत्नी की शिकायत सुनने के बाद पुलिस भी चकरा गई. इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में भेजा गया, जहां दोनों की काउंसलिंग की गई और समझौता करा दिया गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आगरा के रहने वाले युवक-युवती की शादी साल 2020 में धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था. बीते साल 2024 में कुछ ऐसा हुआ कि पत्नी-पत्नी के बीच झगडे़ होने लगे. दरअसल, पत्नी अपने पति से खर्चे के लिए पैसे मांगती थी. पति अक्सर उसकी बातों को टाल देता था.

पत्नी को अपने खर्चे के लिए पैसों की जरूरत पड़ती थी, लेकिन उसके पास पैसे होते नहीं थे. इस वजह से वह घर में रखा सरसों का तेल अपने मायके में जाकर बेच आती थी. सरसों का तेल मायके में जाकर बेचने की भनक पति को लग गई. 

इसी बात पर दोनों में झगड़ा होने लगा. एक दिन दोनों में विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. नाराज पत्नी अपने मायके चली गई. वह पिछले दो महीने से मायके में रह रही है. मायके आने के बाद पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी. इसके बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां दोनों की काउंसलिंग की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पति हफ्ते में सिर्फ एक बार नहाता है, बाकी दिन खुद पर गंगा जल छिड़कता है... शादी के 40 दिन बाद पत्नी ने मांगा तलाक

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि बड़ा अजीब केस आया था. लड़का और लड़की की शादी साल 2020 में हुई थी. काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देते हैं. वहीं लड़के ने कहा कि मैं गांव का रहने वाला हूं. हमारे खेत में सरसों होती है.

लड़के ने कहा कि जब मैं घर में सरसों का 2-3 लीटर तेल लाता हूं तो पत्नी उसे मायके ले जाती है और वहां बेच देती है. इस पर लड़की ने कहा कि पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देते हैं, इसलिए एक बार 2 लीटर तेल लेकर गई थी, उसी पर कहते हैं कि मैं तेल बेच रही हूं, जबकि मेरे पास खर्चे के लिए पैसे नहीं हैं. काउंसलर ने कहा कि दोनों को काउंसलिंग के दौरान समझाया गया है. समझौता करा दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement