scorecardresearch
 

Agra: पत्नी दिन में तीन बार करती थी तम्बाकू वाला मंजन, पति ने घर से निकाला

आगरा से एक पति-पत्नी का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. दरअसल पति को अपनी पत्नी के दांतों पर मंजन घिसने की आदत पसंद नहीं थी. जिसके कारण उनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि यह मंजन तम्बाकू के नशा वाला था. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी दिन में एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार तम्बाकू वाला मंजन करती है

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक पति-पत्नी का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. जिसकी वजह सुनकर हर कोई हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि पति को अपनी पत्नी के दांतों पर मंजन घिसने की आदत पसंद नहीं है, जिसके कारण उनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. शौहर नहीं चाहता कि उसकी बेगम दांतों पर मंजन घिसे. कई बार मना करने के बाद भी बेगम नहीं मानी और मंजन करती रही. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह मंजन तम्बाकू के नशा वाला था. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी दिन में एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार तम्बाकू वाला मंजन करती है फिर इधर-उधर घूमती रहती है. शौहर के कई बार मना करने के बाद भी बेगम ने उसकी एक ना सुनी. जिसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया. फिर शौहर ने अपनी बेगम को घर से निकाल दिया.

पत्नी के तम्बाकू वाले मंजन करने से दुखी पति

वह पिछले 2 महीने से मायके में रह रही है. रिश्ता खटाई में पड़ने के बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा. थाना मलपुरा इलाके की रहने वाली युवती की शादी थाना सदर इलाके के युवक से हुई थी. शादी के 8 महीने बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी. 

पत्नी की इस आदत से तलाक तक पहुंचा रिश्ता

Advertisement

परिवार परामर्श केंद्र में पति ने कहा कि यदि यह मंजन करना छोड़ दे, तो वह उसे घर वापस बुला लेगा. लेकिन पत्नी मंजन छोड़ने को तैयार नहीं है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर अमित गौड ने बताया कि पत्नी नशे वाला मंजन करती है. जिसकी वजह से पति ने उसे घर से निकाल दिया. पति ने पत्नी को तीन तलाक देने की बात भी कही दोनों को समझाया गया है.पति पत्नी को अगली तारीख पर बुलाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement