उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सड़क हादसे के बाद मानवता शर्मसार हो गई, जब लोगों ने घायलों की मदद करने की बजाय सड़क पर बिखरे रिफाइंड तेल को भरने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस टैंकर से टकरा गई थी. इससे टैंकर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें भरा रिफाइंड तेल सड़क पर फैलने लगा था. लोगों को बस में घायल लोगों को राहत और बचाव की कोई परवाह नहीं थी. वे अपने-अपने बर्तनों में रिफाइंड तेल भरने में जुटे रहे.
दरअसल, फतेहाबाद थाना इलाके में यात्री बस टैंकर में पीछे से टकरा गई थी. इस दौरान बस में सवार 12 सवारियां घायल हो गईं. बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं टैंकर का पीछे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था. टैंकर पीछे से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसमें भरा रिफाइंड तेल सड़क पर बिखरने लगा. रिफाइंड तेल को बिखरते देख आसपास के लोग बर्तन लेकर दौड़ पड़े. कुछ लोग तो 50-50 लीटर तक के ड्रम लेकर रिफाइंड तेल भरने में लगे रहे. इनमें बच्चे भी शामिल थे.
टैंकर में लीकेज से निकलने वाले रिफाइंड को बर्तनों में भरने की होड़ सी लग गई. किसी ने रिफाइंड तेल भरने का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने भीड़ को भगाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: हवाई जहाज का तेल लूटने की मची होड़... लखनऊ से वाराणसी जा रहा टैंकर बेकाबू होकर पलटा, Video
पुलिस ने घायलों समेत अन्य सवारियों को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है. इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है, जिसमें एक्सीडेंट का तो जिक्र है, लेकिन रिफाइंड तेल बर्तनों में भरकर ले जाने की बात नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कैमरे के सामने आकर बोलने से इनकार कर दिया है. एसीपी फतेहाबाद ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.