अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो गया है. इसे लेकर लाखों-करोड़ों राम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला है. इस बीच आगरा में ताजमहल घूमने आए विदेशी पर्यटक भी राम भजन पर झूमते-गाते नजर आए. उनके हाथों में श्रीराम के चित्र वाले ध्वज दिखाई दिए. इस दौरान साथ में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
बता दें कि जिस वक्त अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान आगरा में ताजमहल परिसर के बाहर विदेशी पर्यटक जमकर डांस कर रहे थे. राम भजन और भगवा झंडे लेकर विदेशी पर्यटकों का नाचते-गाते वीडियो सामने आया है. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए. इस दौरान महिलाएं-पुरुष और बच्चे सब वर्ग के लोग शामिल रहे.
ताजमहल परिसर के बाहर जश्न
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आगरा में जगह-जगह राम उत्सव मनाया गया. इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों ने ताजमहल परिसर के बाहर विदेशी पर्यटकों का हिंदू रीति-रिवाज से टीका लगाकर स्वागत किया. साथ ही रामनामी पटका पहनाया. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से उत्साहित और खुश भक्तों ने विदेशी पर्यटकों कों मिठाई भी खिलाई.
अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर राम उत्सव का कार्यक्रम किया था. उन्होंने पश्चिमी गेट से ताजमहल अंदर जाने वाले सभी विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया. अचानक सम्मान और स्वागत होने पर विदेशी पर्यटक बेहद खुश नजर आए. इस दौरान राम धुन पर विदेशी पर्यटकों ने जय श्री राम कहते हुए माहौल को खुशनुमा कर दिया.
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि विदेशी मेहमानों ने जय श्री राम बोला और मिठाई खाई. वापस अपने देश लौटने पर पर्यटक प्राण प्रतिष्ठा के बारे में सबको बताएंगे. वहीं, मीना दिवाकर ने बताया कि राम नाम की पूरे देश में धूम मच रही है. विदेशी मेहमानों का टीका पटका पहना कर उनका स्वागत किया गया है. विदेशी मेहमान झूमकर नाचे.