scorecardresearch
 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, 4 की मौत और 19 घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाराणसी-जयपुर बस के खड़े ट्रक से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा

उत्तर प्रदेश के आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर महाकुम्भ से वापस लौट रही बस खड़े ट्रक से टकराकर सड़क हादसे का शिकार हो गई. टक्कर लगते ही बस में सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 20 लोग हादसे में घायल हो गए. टक्कर लगते ही बस में चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने हादसे की सुचना पुलिस को दी.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू कर किया. वहीं, बस में पीछे फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज भेजा गया. 

यह भी पढ़ें: Unnao में लखनऊ-आगरा Expressway पर एक्सीडेंट, डिवाइडर क्रॉस कर ट्रैवलर से टकराई कार, पिता और दो मासूम बच्चों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्लीपर बस बनारस से जयपुर की ओर जा रही थी. बस में अधिकांश सवारी प्रयागराज कुम्भ स्नान कर वापस आने वालों की थी. बस में तक़रीबन 30 यात्री यात्रा कर रहे थे. हादसा सुबह 5 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद 27 KM पर हो हुआ था.

जहां अचानक बस साइड में खडे एक ट्रक से जाकर टकरा गई. हादसा इतना भयावह था कि बस का आगे का हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के वक़्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे.टक्कर होते ही एकदम से यात्रियों को झटका लगा.बस में आगे बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. पीछे बैठे यात्रियों को गंभीर चोट आई है. 

Advertisement

घायल यात्री रविंद्र ने कहा कि हम प्रयागराज से आगरा के लिए आ रहे थे. रास्ते में एक ट्रक खड़ा था, जिसमें ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज़ थी कि अंदर स्लीपर सब टूट गए. बस में सवार 20 लोग घायल हो गए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement