Agra Metro Trial Run: उत्तर प्रदेश के आगरा में कल (मंगलवार) मेट्रो ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया. 3 किलोमीटर के ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन 10 सदस्यीय टीम को लेकर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी. मेट्रो ट्रेन के ट्रैक पर पहली बड़ी परफॉर्मेंस देखकर मेट्रो की टीम बेहद खुश नजर आई. अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब आगरा के लोग मेट्रो ट्रेन के सफर का आनंद उठा सकेंगे.
मेट्रो ट्रेनें थर्ड रेल प्रणाली पर काम करेंगी
मंगलवार को आगरा मेट्रो की मेन लाइन पर पहली बार वायाडक्ट पर सफलतापूर्वक टेस्टिंग की गई. आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग की गई. आगरा की मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है. मेट्रो ट्रेनें थर्ड रेल प्रणाली पर काम करेंगी. इस प्रणाली में पारंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) प्रणाली की जगह पर पटरियों के समानांतर एक तीसरी रेल (पटरी) का प्रयोग किया जाता है. ओएचई प्रणाली में ट्रैक के ऊपर तारों का प्रयोग किया जाता है.
तीन मेट्रो ट्रेनें आगरा आ चुकी हैं
इस प्रणाली में ट्रेनें छत पर लगे पैंटोग्राफ के द्वारा ओएचई लाइन से ऊर्जा लेकर चलती हैं. वहीं, थर्ड रेल प्रणाली में ट्रेनें ट्रैक के समानांतर बिछाई गई तीसरी पटरी से ऊर्जा लेकर चलती हैं. 750 वोल्ट डीसी करंट पर चलने वाली आगरा मेट्रो ट्रेनें संचालन हेतु थर्ड रेल का प्रयोग करेंगी. इस प्रणाली में कॉरिडोर के ऊपर कोई तार न होने की वजह से आगरा मेट्रो कॉरिडोर भी बेहद आकर्षक नजर आएगा. आगरा मेट्रो ट्रेन का निर्माण 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इडिंया' मुहिम के तहत गुजरात के सावली में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जा रहा है. अबतक तीन मेट्रो ट्रेनें आगरा आ चुकी हैं, जिनकी टेस्टिंग आगरा मेट्रो डिपो में की जा रही है.