उत्तर प्रदेश के आगरा में राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कथित पूर्व सपा नेता ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नंदकिशोर कश्यप को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से पीड़ित महिला सदमे में है.
राशन कार्ड बनाने के नाम पर किया दुष्कर्म
इस घिनौनी वारदात से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि आरोपी महिला के साथ चलती कार में अश्लील हरकत कर रहा है. पीड़िता विरोध भी कर रही है पर आरोपी कार चलाते हुए उसके साथ गंदी हरकत करता जा रहा है. यह वीडियो कई महीने पुराना बताया जा रहा है.
चलती कार में महिला के साथ अश्लील हरकत
एसीपी अछनेरा ने बताया कि एक अश्लील वीडियो संज्ञान में आया था. फिर महिला की पहचान कर उसकी जानकारी जटाई गई. पुलिस की एक टीम महिला तक पहुंची और पूछताछ में उसने आपबीती बताई. पीड़िता की शिकायत पर रेप और SC ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि राशन कार्ड बनाने के नाम पर उसका शोषण किया गया था. सीपी अछनेरा के मुताबिक घटना की वीडियो पुराना है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 बलात्कार और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.