scorecardresearch
 

आगरा: महाकुंभ में भेजा गया 21 तरह का मशहूर पेठा, प्रसाद के तौर पर बांटा जाएगा

आगरा का 501 किलो पेठा महाकुंभ 2025 में प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है. 21 प्रकार के अनोखे फ्लेवर और पेठा लड्डू श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. आगरा का पेठा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भी भेजा गया था.

Advertisement
X
(आगरा का पेठा)
(आगरा का पेठा)

आगरा के मशहूर पेठे ने महाकुंभ 2025 को मिठास से भर दिया है. महाकुंभ के लिए आगरा से 501 किलो पेठा भेजा गया है, जिसे श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है. आमतौर पर सिर्फ 1 या 2 प्रकार के पेठों की ही मांग रहती है, लेकिन इस बार महाकुंभ के लिए विशेष रूप से 21 प्रकार के पेठे तैयार किए गए हैं. 

Advertisement

इनमें पान पेठा, केसर पेठा और सफेद पेठा जैसे क्लासिक फ्लेवर शामिल हैं, साथ ही बर्फी पेठा, बटर बर्फी पेठा, चॉकलेट, ऑरेंज और स्ट्रॉबेरी जैसे अनोखे स्वाद भी जोड़े गए हैं. इसके अतिरिक्त, पेठे के लड्डू भी इस बार की खासियत हैं.

आगरा के पेठे ने महाकुंभ को मिठास से भरा

पेठा कारोबारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा का पेठा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भी भेजा गया था. यह महाकुंभ ऐतिहासिक है, इसलिए यहां प्रसाद के रूप में पेठा भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि आयुर्वेद में पेठे को कुशमांडा कहा गया है और यह धार्मिक अनुष्ठानों में इस्तेमाल किया जाता रहा है.

महाकुंभ 2025, दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन, 13 जनवरी से प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा. इस बार के मेले में 40-45 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है. 

Advertisement

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी भेजा गया था पेठा

मेले में कई एनजीओ, निजी समूह और व्यक्तिगत लोग प्रसाद और भोजन वितरण का कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा, मेले में भोजन के लिए कई स्टॉल और कियोस्क भी लगाए गए हैं. आगरा का पेठा इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण बन गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement