scorecardresearch
 

लंगूर की तस्वीरें दिखाकर बंदरों को भगाएगा रेलवे, स्टेशनों पर लगाए पोस्टर और कटआउट

उत्तर प्रदेश के आगरा के रेलवे स्टेशन पर रेलवे बंदरों की समस्या से निपटने के लिए लंगूर की तस्वीरों का सहारा ले रहा है. यहां रेलवे ने लंगूर बंदर के कटआउट और पोस्टर लगाए हैं. मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रयोग अन्य कई जगहों पर सफल रहा है, इसी वजह से हमने यहां भी इसकी शुरुआत की है.

Advertisement
X
स्टेशन पर लगाया गया लंगूर का पोस्टर.
स्टेशन पर लगाया गया लंगूर का पोस्टर.

यूपी के आगरा में रेलवे ने स्टेशन पर बंदरों का आतंक खत्म करने के लिए लंगूरों की तस्वीरें लगाई हैं. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि देश के अन्य कई जिलों में यह प्रयोग सफल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ये प्रयोग आगरा में भी सफल रहेगा. इससे रेलयात्रियों को बंदरों से राहत मिल जाएगी. 

Advertisement

रेलवे स्टेशनों पर बंदरों की ज्यादा संख्या देश-दुनिया से आने वाले यात्रियों को काफी परेशान करती है. स्टेशन पर यात्रियों के खाने पीने का सामान छीनने के चक्कर मे कई बार बंदर उन्हें काट लेते हैं. बचाव में भागने पर यात्री चोटिल भी हो जाते हैं. बुधवार को आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर गश्त कर रहे आरपीएफ के दरोगा पर बंदरों ने हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गए थे.

रेलवे स्टेशन पर बंदरों से यात्रियों को होती है परेशानी

रेलवे की मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव
रेलवे की मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव.

रेलवे की मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि बंदरों से बचाव के लिए वन विभाग और नगर निगम के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. आगरा के स्टेशनों पर बंदरों की समस्या खत्म करने के लिए लंगूर की तस्वीरें और उनके आकर के कटआउट लगाए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अन्य कई जगहों पर इस प्रयोग का असर अच्छा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि आगरा में भी बंदरों को भगाने में यह आइडिया कामयाब होगा. बता दें कि रेलवे पूर्व में कांट्रैक्ट पर लंगूरों को रख चुका है, लेकिन पशु प्रेमी संस्थाओं के हस्तक्षेप के बाद रेलवे ने लंगूरों को हटा दिया था.

Advertisement
Advertisement