scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश STF ने किया गाड़ी चुराने वाले गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आगरा में वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये गिरोह एक्सीडेंटल गाड़ियों के चेसिस नंबर बदलकर उन्हें महंगे दामों में बेचता था. पुलिस ने इनसे दो टाटा सफारी और कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

Advertisement
X
गाड़ियां चुराने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
गाड़ियां चुराने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आगरा में एक बड़े वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के दो सदस्यों को आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इनके पास से दो टाटा सफारी वाहन, एक एल्यूमीनियम प्लेट, एक आरयन प्लेट, नकद 1000 रुपये और दो मोबाइल फोन मिले हैं.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश सिंह और अब्दुल समद के रूप में हुई है. एसटीएफ के अनुसार, यह गिरोह बीमा कंपनियों से टोटल क्लेम और फुल एक्सीडेंटल वाहन खरीदकर उनके चेसिस नंबर में हेराफेरी करता था. फिर इन वाहनों के नंबर बदलकर उन्हें महंगे दामों पर बेच दिया जाता था.

एसटीएफ ने बड़े वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो चुकी गाड़ियों को खरीदकर उनके चेसिस नंबर और अन्य पहचान में बदलाव कर देता था. इसके बाद, ये लोग गाड़ियों की मरम्मत कराकर उन्हें नए मालिकों को बेचते थे. साथ ही, ये गिरोह एसी गाड़ियों के विभिन्न पार्ट्स को मैकेनिकों को बेचकर भी मुनाफा कमाता था.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस मामले में थाना सिकंदरा, आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से वाहन चोरी गिरोह का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है, जिससे शहर में चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement