उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आगरा में एक बड़े वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के दो सदस्यों को आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इनके पास से दो टाटा सफारी वाहन, एक एल्यूमीनियम प्लेट, एक आरयन प्लेट, नकद 1000 रुपये और दो मोबाइल फोन मिले हैं.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश सिंह और अब्दुल समद के रूप में हुई है. एसटीएफ के अनुसार, यह गिरोह बीमा कंपनियों से टोटल क्लेम और फुल एक्सीडेंटल वाहन खरीदकर उनके चेसिस नंबर में हेराफेरी करता था. फिर इन वाहनों के नंबर बदलकर उन्हें महंगे दामों पर बेच दिया जाता था.
एसटीएफ ने बड़े वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो चुकी गाड़ियों को खरीदकर उनके चेसिस नंबर और अन्य पहचान में बदलाव कर देता था. इसके बाद, ये लोग गाड़ियों की मरम्मत कराकर उन्हें नए मालिकों को बेचते थे. साथ ही, ये गिरोह एसी गाड़ियों के विभिन्न पार्ट्स को मैकेनिकों को बेचकर भी मुनाफा कमाता था.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस मामले में थाना सिकंदरा, आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से वाहन चोरी गिरोह का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है, जिससे शहर में चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.