उत्तर प्रदेश के आगरा के इरादतनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), (पिनहट) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इरादतनगर थाना क्षेत्र के बाग खिन्नी गांव में सोमवार शाम केशव नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी राधा (32) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. साथ ही केशव ने राधा की गर्दन और पेट पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Bihar: पत्नी के सामने पति का बेरहमी से मर्डर, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई वारदात
इस वजह से दिया हत्या को अंजाम
हत्या के बाद आरोपी केशव मौके से फरार हो गया. खबर लगते ही घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. राधा के भाई नीरज ने बताया कि केशव के गुजरात की एक महिला से अवैध संबंध थे.
वहीं, जब राधा को अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो वह विरोध करने लगी. जानकारी यह भी लगी है कि गुजरात की महिला ने केशव को राधा की हत्या के लिए उकसाया था. जिसके बाद उसने राधा की हत्या कर दी.
घटना को लेकर एसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. केशव को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. इधर, इस घटना से पड़ोसी भी दहशत में आ गए हैं.