उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना एक शख्स को भारी पड़ गया. डीप फेक वीडियो शेयर करने को लेकर उत्तर प्रदेश STF ने एक शख्स को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
आरोपी श्याम गुप्ता रेहड़ी-पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन का उत्तरप्रदेश अध्यक्ष बताया जा रहा है. दरअसल, नोएडा एसटीएफ द्वारा साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 में दी गई शिकायत के मुताबिक, एक मई को सुबह 9.34 बजे श्याम गुप्ता द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स के आईडी से एक डीप फेक वीडियो अपलोड किया गया था.
यह भी पढ़ें- अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में एक्शन, X ने झारखंड कांग्रेस का अकाउंट किया बंद
इन धाराओं में दर्ज किया गया था केस
इसके बाद साइबर क्राइम थाने में आईपीसी की धारा-468 (इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड का उपयोग धोखाधड़ी के प्रयोजन के लिए), आईपीसी की धारा-505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान), सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम की धारा-66 (इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक, उत्तेजक या भावनाएं भड़काने वाली सामग्री डालना) में आरोपी श्याम गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद नोएडा STF ने आज आरोपी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, इस मामले पर लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था/एसटीएफ उत्तर प्रदेश अमिताभ एस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री का AI जेनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर वायरल किया जा था. इसको लेकर थाना साइबर क्राइम गौतमबुद्ध नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था.
STF द्वारा मामले की जांच की जा रही थी. इस मामले में बरौला नोएडा के रहने वाले आरोपी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. आपत्तिजनक तथ्यों के प्रसार के लिए आरोपी द्वारा वीडियो तैयार कर ट्वीट किया गया था. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 कर रही है.