एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने शनिवार को कोलकाता से उत्तर प्रदेश के हिंडन हवाई अड्डे के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की. इस नई उड़ान का मकसद यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा सुविधा प्रदान करना है. बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट दिल्ली के पास ही स्थित है.
एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कोलकाता-हिंडन मार्ग पर पहली उड़ान सुबह 9:30 बजे हिंडन हवाई अड्डे पर उतरी. यह नई सेवा उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों से यात्रा करते हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता से हिंडन के लिए उड़ान रोजाना संचालित की जाएगी, जबकि हिंडन से कोलकाता के लिए उड़ानें सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) चलेंगी.
कोलकाता से उड़ान: सुबह 7:10 बजे प्रस्थान, हिंडन में 9:30 बजे लैंडिंग.
हिंडन से उड़ान: शाम 5:20 बजे प्रस्थान, कोलकाता में 7:40 बजे लैंडिंग।
हिंडन हवाई अड्डे से अन्य उड़ानें
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन हवाई अड्डे से कुल 40 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन शुरू किया है, जो बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता को सीधे जोड़ेंगी. यह कदम दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए यात्रा के नए विकल्प उपलब्ध कराएगा.
शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने हिंडन हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेवाओं का शुभारंभ किया. इस अवसर पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, 'हिंडन हवाई अड्डा दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है.'