उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक नाबालिग लड़का कांवड़ियों के बीच डांस करते करते पिस्टल लहराने लगा. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर मौजूद लोगों ने नाबालिग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी दूसरे समुदाय का था हिदायत देकर उसे माता-पिता के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बताया कि 15 साल के नाबालिग को गुब्बारा फोड़ने वाली छोटी सी पिस्तौल के साथ हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद उसे माता-पिता को सौंप दिया. आरोपी कांवड़ियों के बीच पहुंचकर वीडियो बना रहा था. उसके हाथ में एक गुब्बारा फोड़ने वाली छोटी सी पिस्तौल थी.
कांवड़ियों के बीच पिस्तौल लहराने लगा नाबालिग
इस मामले पर सीओ रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र शारदा नगर के बेलपुरवा गांव में कांवड़ियों डांस कर रहे थे उन्हीं के बीच में एक नाबालिक 15 साल का लड़का डांस करने लगा. उसके बाद में एक पिस्तौल थी जिसके कांवड़ियों ने देख लिया था. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने नाबालिग को माता-पिता के सुपुर्द किया
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके पास से गुब्बारा फोड़ने वाली पिस्तौल बरामद की. पुलिस ने आरोपी को मां को थाने बुलाया और सख्त हिदायत देते हुए उसे छोड़ दिया. लड़का नाबालिग था इसलिए उसके के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.