scorecardresearch
 

सीएम योगी को मारने की धमकी देने वाला अजीत मुंबई से अरेस्ट, देवरिया कांड पर कही थी ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले अजीत यादव को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर उसने एक पोस्ट किया था. इसमें लिखा था, प्रेम यादव हत्याकांड में उनका घर गिराने के लिए ब्राह्मण महासभा और मीडिया ने पूरा जोर लगा दिया. अगर घर गिरा तो योगी की हत्या निश्चित होगी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जान से मारने की धमकी देने वाले अजीत यादव को देवरिया पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मूल रूप से भदोही जिले का रहने वाला है. अपने पिता के साथ मुंबई में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, अजीत यादव पर आरोप है कि 'X' पर किया गया उसका पोस्ट 3 जनवरी को वायरल हुआ था. इसमें देवरिया के चर्चित फतेहपुर हत्याकांड में कोर्ट के फैसले का विरोध किया था.

आरोपी ने लिखा था, प्रेम यादव हत्याकांड में उनका घर गिराने के लिए ब्राह्मण महासभा और मीडिया ने पूरा जोर लगा दिया. डीएम कोर्ट हमेशा वही फैसला देती है, जो सरकार चाहती है. अगर घर गिरा तो योगी की हत्या निश्चित होगी. चाहें मेरा पूरा जीवन हो व्यर्थ जाए.

रुद्रपुर कोतवाली ने दर्ज की थी FIR

इसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(2), 506 और 67 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी. साइबर सेल को आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र के मुंबई में मिली. फिर पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया.

Advertisement

2 अक्टूबर 2023 को प्रेमचंद यादव की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 2023 को रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या हुई थी. वहीं, सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या हुई थी. इस नरसंहार के बाद प्रशासन के संज्ञान में आया था कि प्रेमचंद यादव और उसके परिवार वालों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करके अवैध तरीके से आलीशान कोठी खड़ी की है.

आरोपी और प्रेमचंद यादव के परिवार से कोई कनेक्शन नहीं

जांच के बाद पाया गया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है. मामले में डीएम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी. 30 दिसंबर 2023 को डीएम कोर्ट ने तहसीलदार कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए प्रेमचंद यादव के परिवार के अपील को खारिज कर दिया. इसको लेकर ही अजीत यादव ने कोर्ट के फैसले के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी. बता दें कि आरोपी का और प्रेमचंद यादव के परिवार से कोई कनेक्शन नहीं है.

मामले में एसपी ने कही ये बात

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र में अक्टूबर के महीने में एक घटना के संबंध में टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसमें एफआईआर दर्ज की गई थी. अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement