scorecardresearch
 

UP: हाथों में AK-47... युवक के वायरल फोटो देख गोंडा पुलिस के उड़े होश

गोंडा में रहने वाले युवक के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जिसमें एक युवक सिर पर टोपी और हाथों में AK-47 राइफल लेकर खड़ा है. इस मामले पर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर AK-47 राइफल के साथ खड़े शख्स की पहचान फुरकान अली के रूप में हुई है, जो गोंडा के इंदिरापुर का रहने वाला है.

Advertisement
X
AK-47 राइफल के साथ फुरकान अली (फोटो- सोशल मीडिया)
AK-47 राइफल के साथ फुरकान अली (फोटो- सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के गोंडा में रहने वाले एक युवक के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें वह सिर पर टोपी और हाथों में AK-47 राइफल लेकर खड़ा है. फोटो के वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस जांच के लिए उसके घर पहुंच गई.

Advertisement

वहां से पुलिस को पता चला कि फुरकान अली तीन माह से काम के सिलसिले में सऊदी अरब में है. वहीं से उसने फोटो को अपलोड किए हैं. फोटो वायरल होते खुफिया एजेंसियों के होश फाख्ता हो गए. 

हाथों में AK-47 राइफल लेकर खड़ा फुरकान अली
हाथों में AK-47 राइफल लेकर खड़ा फुरकान अली

इस मामले पर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर एके-47 राइफल के साथ मौजूद शख्स की पहचान फुरकान अली के रूप में हुई है, जो गोंडा के इंदिरापुर का रहने वाला है.

फुरकान अली तीन माह पहले मजदूर के तौर पर नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था. यह फोटो वहीं से वायरल किया गया है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

फुरकान अली के घर पहुंचकर जांच करती पुलिस
फुरकान अली के घर पहुंचकर जांच करती पुलिस

पुलिस ने बताया कि फुरकान के वालिद कुर्बान अली का पहले ही इंतकाल हो चुका है, वो रेलवे कर्मचारी थे. फुकरान छह भाइयों में पांचवें नंबर का है. कोतवाल राकेश सिंह ने पड़ोसियों से बातचीत की. पुलिस मामले का गहनता से जांच कर रही है. इसके अलावा जिले की खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement