scorecardresearch
 

रात में किसके साथ होटल आई थीं भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा? 'सुसाइड' से पहले का CCTV

भोजपुरी अदाकारा आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के 6 दिन बीतने के बाद भी आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह फरार हैं. इसी बीच उस शख्स का भी वीडियो सीसीटीवी कैमरे के जरिए सामने आ गया है, जिसके साथ आकांक्षा दुबे होटल आई थीं. ये शख्स आकांक्षा को होटल के रूम में लेकर गया और वहां कुछ देर तक रूका था.

Advertisement
X
रात में एक शख्स के साथ होटल पहुंची थीं आकांक्ष
रात में एक शख्स के साथ होटल पहुंची थीं आकांक्ष

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में रविवार की रात भोजपुरी अदाकारा आकांक्षा दुबे की हुई मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. इस सीसीटीवी फुटेज के जरिए साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स आधी रात को आकांक्षा दुबे को लेकर होटल पहुंचा, फिर होटल के कमरे तक ले गया और उसने होटल के कमरे में भी समय बिताया था.

Advertisement

इस शख्स का नाम संदीप सिंह है. इस वीडियो के सामने आने के बाद आकांक्षा दुबे के परिवार वाले बार-बार सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर पुलिस ने उस संदीप सिंह को कैसे छोड़ दिया? बताया जा रहा है कि संदीप सिंह शनिवार की आधी रात आकांक्षा दुबे को अपनी कार से छोड़ने वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी तक आया था.

संदीप सिंह ने आकांक्षा को सिर्फ होटल तक छोड़ा बल्कि वह होटल के कमरे तक भी आया था और आकांक्षा दुबे के कमरे में भी उसके साथ कुछ वक्त तक रहा था. लगभग 17 मिनट तक दोनों एक साथ देखे गए, जिसके बाद संदीप सिंह होटल से निकलकर अपनी कार में सवार होकर निकल गया. यहां देखिए एक्सक्लूसिव सीसीटीवी वीडियो-

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि संदीप सिंह और आकांक्षा दुबे रविवार की देर रात लगभग 1:50 पर एक काले रंग की एसयूवी गाड़ी से होटल के गेट तक आते हैं. फिर ब्लू जींस और काले रंग की टॉप में आकांक्षा, संदीप सिंह के साथ होटल के अंदर जाती है. रिसेप्शन से होते हुए दोनों 105 नंबर कमरे की गैलरी तक आते हैं. यहां देखिए एक और एक्सक्लूसिव सीसीटीवी वीडियो-

Advertisement

फिर आकांक्षा अपने बैग में चाभी खोजती है. चाभी मिलने के बाद वह कमरे में चली जाती है. उसके पीछे संदीप सिंह भी कमरे में उसके साथ चला जाता है. बताया जाता है कि कुछ वक्त बिताने के बाद संदीप सिंह कमरे से निकलकरअपनी कार में सवार होकर वापस चला गया. फिर 2:30 बजे आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव भी होती है, जिसमें वह रोती हुई दिखाई पड़ती है. 

सुबह फंदे से लटकता मिला था आकांक्षा का शव

इसके बाद जब सुबह काफी देर तक आकांक्षा अपने कमरे बाहर नहीं निकलती है तो पुलिस को खबर दी थी. पुलिस की मौजूदगी में रविवार सुबह 10:00 बजे के बाद कमरा खुलने पर पंखे के सहारे दुपट्टे से लटकता हुआ आकांक्षा का शव मिला था. आकांक्षा की मां ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाया है.

इसके बाद से समर सिंह की तलाश में वाराणसी, आजमगढ़ के साथ ही मुंबई-पटना में छापेमारी चल रही है. पुलिस ने गायक समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुलिस को समर सिंह के विदेश भागने का शक है.  इस बीच वाराणसी के सारनाथ थाने पर आकांक्षा दुबे के लिए इंसाफ मांगने के लिए आज उनकी मां और भाई के साथ दर्जनों समर्थक और परिजन पहुंचे. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Advertisement

आकांक्षा की मां बोलीं- समर और संजय ने बेटी को मारा है

आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा, 'मैं योगी सरकार से यही चाहती हूं कि मेरी बेटी को न्याय दिलाएं. समर सिंह और संजय सिंह को फांसी की सजा होनी चाहिए. वो आत्महत्या नहीं कर सकती. संजय और समर ने मिलकर उसे मारा है. पहले भी वो बताती थी कि समर उसे बहुत टॉर्चर करता था. किसी के साथ काम नहीं करने देता था.'

वहीं आकांक्षा दुबे के पिता ने कहा, 'आकांक्षा उनकी बेटी नहीं, बेटा थी. वही परिवार चलाती थी.' साथ ही पिता ने आरोप लगाया कि भोजपुरी सिंगर समर सिंह सिर्फ अपने साथ काम करने का दबाव आकांक्षा पर बनाता था. आकांक्षा दुबे के परिवार के अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी आकांक्षा दुबे को न्याय दिलाने की अपील की है.

कौन है आकांक्षा दुबे?

आकांक्षा, भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं. आकांक्षा दुबे तीन साल की उम्र में पेरेंट्स के साथ मुंबई शिफ्ट हुई थीं. उनके पेरेंट्स उन्हें आईपीएस अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन उनका मन डांस और एक्टिंग में था. बचपन से ही उन्हें टीवी देखने पसंद था. इसी पैशन को फॉलो करने के बाद वो फिल्मी दुनिया में आई थीं.

Advertisement

मुंबई में पढ़ाई करने के बाद आकांक्षा ने अपना करियर फिल्मों में शुरू किया था.  17 साल की उम्र में आकांक्षा दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. यहां उन्होंने डायरेक्टर आशी तिवारी के साथ कुछ फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा था. आकांक्षा ने 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' नाम की फिल्मों में काम किया था. फिल्मों के अलावा आकांक्षा ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था.

2021 में आया एक्ट्रेस का गाना 'तुम जवान हम लाइका' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ था. उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ 'नाच के मालकिनी' वीडियो में भी काम किया था. उनके ब्लॉकबस्टर हिट गानों में 'भुअरी', 'काशी हिले पटना हिले', 'नमरिया कमरिया में खोस देब' शामिल हैं. जिस दिन आकांक्षा दुबे के सुसाइड की खबर सामने आई है, उसी दिन यानी 26 मार्च को ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ उनका नया गाना रिलीज हुआ था. इस गाने का नाम 'आरा कभी हारा नहीं' है.

 

Advertisement
Advertisement