scorecardresearch
 

क्या आकाश आनंद एक बार फिर कर रहे वापसी? बनाए गए पंजाब, उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में स्टार प्रचारक

पंजाब और उत्तराखंड में विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं. बसपा ने शुक्रवार को दोनों राज्यों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इन सूचियों में पहले नंबर पर बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम है. दूसरे नंबर पर हैं आकाश आनंद.

Advertisement
X
मायावती और आकाश आनंद
मायावती और आकाश आनंद

पिछले महीने लोकसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया था. आकाश आनंद चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों के लिए काफी चर्चा में थे. इसे उनके राजनीतिक करियर के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन अब आकाश आनंद वापसी करते दिख रहे हैं.

Advertisement

आकाश आनंद बनाए गए स्टार प्रचारक

पंजाब और उत्तराखंड में विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं. बसपा ने शुक्रवार को दोनों राज्यों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इन सूचियों में पहले नंबर पर बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम है. दूसरे नंबर पर हैं आकाश आनंद. इसका मतलब साफ है कि पंजाब और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में प्रचार की कमान आकाश आनंद के हाथ में होगी.

क्या वापसी कर रहे आकाश आनंद?

अब सवाल यह है कि क्या आकाश आनंद एक बार फिर वापसी कर रहे हैं? लोकसभा चुनाव में भी बसपा के प्रचार अभियान की जिम्मेदारी आकाश आनंद के कंधों पर थी. रैलियों और सभाओं में दिए उनके कई भाषणों से विवाद भी पैदा हुए. लिहाजा मायावती ने उन्हें बसपा के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश आनंद को दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा. बसपा सुप्रीमो ने उन्हें पिछले साल दिसंबर में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. 

बयानों ने बसपा को पहुंचाया था नुकसान

आकाश आनंद को जब लॉन्च किया गया, खासकर यूपी में तो उन्हें काफी अटेंशन मिल रही थी. लोग सभाओं में आकाश आनंद को सुनने के लिए आ रहे थे. सभी को लग रहा था कि बसपा अपने असली मूवमेन्ट को वापस हासिल कर रही है. लेकिन आकाश आनंद के कुछ बयानों ने बसपा को काफी डैमेज किया.

माना जा रहा था कि आकाश आनंद के इन बयानों ने मायावती को नाराज कर दिया. जिस तरह की राजनीति मायावती करती रही हैं और जिस तरह के बयान वह देती आई हैं उसमें आकाश आनंद की यह भाषा-शैली 'मिसफिट' हो रही थी. माना यह भी जा रहा था कि पार्टी के भीतर एक बड़ा धड़ा आकाश आनंद के इन बयानों से नाराज था.

तमाम अटकलों के बीच शुक्रवार को आई पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची यह संकेत दे रही है कि आकाश आनंद पार्टी में अब दोबारा वापसी कर रहे हैं क्योंकि लिस्ट में उनका नाम मायावती के बाद दूसरे नंबर पर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement