प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा में महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उत्तर प्रदेश सरकार से कई सवाल किए. उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में हजार से अधिक श्रद्धालु लापता हो गए. यूपी सरकार लापता लोगों को लेकर लगाए गए पोस्टर हटवा रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन एक आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, जिसे बार-बार याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारें इसे बेहतर बनाने की कोशिश करती हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि केंद्र सरकार ने इस आयोजन के लिए कितना बजट आवंटित किया था. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार को कितना बजट मिला, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कई खामियां देखने को मिलीं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल इस बात का इंतजाम कर रहे थे कि गाड़ियां कहां खड़ी होंगी, जबकि कई आईपीएस अधिकारी लोगों को स्नान के लिए आगे बढ़ने से रोक रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि श्रद्धालुओं को सीमाओं पर रोका जा रहा था और प्रशासन द्वारा उन्हें स्नान से वंचित किया गया.
उन्होंने कहा कि जब देश में ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर बहस छिड़ी हुई है, तब सरकार को यह बताना चाहिए कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए क्या किया गया. उन्होंने दावा किया कि लगभग एक हजार हिंदू श्रद्धालु लापता हैं, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
लापता श्रद्धालुओं पर सरकार को घेरा
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने बीजेपी सरकार से सवाल किया कि उन लापता श्रद्धालुओं के परिवारों को अब तक कोई सहायता क्यों नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आए कई श्रद्धालु दुर्घटनाओं में मारे गए, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस मदद नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज में लापता लोगों के पोस्टर लगे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें हटवा रही है.
अखिलेश ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह उन परिवारों की मदद करे, जिनके सदस्य खो गए हैं. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार से मांग की कि वह उन श्रद्धालुओं को ढूंढने में मदद करे और उनके परिवारों को सूचना दे. उन्होंने कहा कि सरकार को महाकुंभ में जान गंवाने वाले और लापता लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उनके परिजनों को राहत प्रदान करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके लोगों को कम से कम उन श्रद्धालुओं के परिवारों की मदद करनी चाहिए जिनके परिवार के सदस्य खो गए हैं और अभी भी करीब 1000 हिंदू लापता हैं. भाजपा को लापता 1000 हिंदुओं की जानकारी उनके परिवारों को देनी चाहिए. प्रयागराज में अभी भी पोस्टर लगे हुए हैं. यह दुखद है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार उन पोस्टरों को हटवा रही है. सरकार को कम से कम उन 1000 हिंदुओं को खोजने का प्रयास करना चाहिए जो लापता हैं.