scorecardresearch
 

'ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं जीत सकते अखिलेश-राहुल...', बोले अजय मिश्र टेनी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने I.N.D.I.A. के घटक दलों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव का नाम लेकर भी हमला बोला. कहा कि अखिलेश और राहुल ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं जीत सकते. ये लोग सियासत में केवल परिवारवाद की वजह से हैं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव, राहुल गांधी और अजय मिश्र टेनी. (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव, राहुल गांधी और अजय मिश्र टेनी. (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने लखीमपुर खीरी जिले के निघासन विधानसभा क्षेत्र के लुधौरी गांव में जनता को संबोधित किया. इस दौरान I.N.D.I.A. के घटक दलों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव का नाम लेकर भी हमला बोला. 

Advertisement

अजय मिश्र ने कहा कि ये सभी नेता चाहते हैं कि किसी भी तरह मोदी को हटा दो, नहीं तो कई को सजा हो चुकी है, कई जमानत पर हैं और कई लोगों का जेल जाना तय है. ये लोग मीटिंग में बात करते हैं कि 53 साल के राहुल गांधी की शादी हो जाए.

'ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं जीत सकते अखिलेश-राहुल'

मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं जीत सकते. ये लोग सियासत में केवल परिवारवाद की वजह से हैं. परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से ही इनकी राजनीति चलती है. इसीलिए ये सभी इक्कठा हुए हैं.

'जो सजायाफ्ता हो, वो कह रहा कि मोदी को हराएंगे'

लालू यादव पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि जो खुद सजायाफ्ता हो और बीमारी का बहाना करके जेल से बाहर आया हो वो आदमी कह रहा कि हम मोदी को हराएंगे. पूरा परिवार जांच के दायरे में है. एक समय था जब इस देश में ये लोग सत्ता में थे. इनकी सरकारें थीं. ये जो चाहते थे, करते थे.

Advertisement

'छोटी-छोटी चीजें भी दुनिया के दूसरे देशों से आती थीं'

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पहले छोटी-छोटी चीजें भी दुनिया के दूसरे देशों से आती थीं. सेना के जवान बर्फ में या गर्मी में जो वर्दी पहनते थे, वो भी विदेश से आती थीं. हथियारों की तो बात ही छोड़ दीजिए चश्मा और जूते भी विदेश से आते थे. 

'2030 तक हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएंगे'

अजय मिश्र ने कहा कि मोदी जी जब 2014 में सरकार में आए तो उन्होंने अपने अधिकारियों और सेना अध्यक्षों से पूछा की क्या हम अपने देश में ये कपड़े और चश्मा भी नहीं बना सकते. इस पर अधिकारियों ने कहा कि बना तो सकते हैं. फिर प्रधानमंत्री ने पूछा फिर क्यों नहीं बनाते.

इस पर जवाब मिला कि जो लोग पहले सरकार में थे, उनका कमीशन होता था. आज देश अपने हथियार खुद बना रहा है. 2030 तक हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement