scorecardresearch
 

'अखिलेश यादव से नहीं मिलना चाहता, क्योंकि...', देवरिया में मारे गए सत्य प्रकाश दुबे के बेटे का बयान, VIDEO

Akhilesh Yadav In Deoria: मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने कहा है कि वो अखिलेश यादव नहीं मिलना चाहता. उसका आरोप है कि सपा सरकार में ही उसकी जमीन फर्जी बैनामा हुई है. अवैध कब्जा हुआ. मानसिक रूप से कमजोर उसके चाचा से जमीन हड़प ली गई. इसलिए अखिलेश यादव से मिलना उचित नहीं है. 

Advertisement
X
देवरिया: देवेश दुबे ने अखिलेश यादव से मिलने से मना किया
देवरिया: देवेश दुबे ने अखिलेश यादव से मिलने से मना किया

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज (16 अक्टूबर) देवरिया हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. इससे पहले मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने बड़ा बयान दे दिया. देवेश ने कहा है कि वो अखिलेश यादव नहीं मिलना चाहता. उसका आरोप है कि सपा सरकार में ही उसकी जमीन फर्जी बैनामा हुई है. अवैध कब्जा हुआ. मानसिक रूप से कमजोर उसके चाचा से जमीन हड़प ली गई. इसलिए अखिलेश यादव से मिलना उचित नहीं है. 

Advertisement

जब देवेश दुबे से पूछा गया कि आज अखिलेश यादव देवरिया आ रहे हैं और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने वाले हैं, तो क्या आप भी मुलाकात करोगे? इस सवाल के जवाब में देवेश ने कहा- हम उनसे मुलाकात नहीं करना चाहते. 2014 में उन्हीं की सरकार में हमारे चाचा जी को बहला-फुसलाकर के बिना पैसे का बैनामा करा लिया गया. जबकि वो जो कि मानसिक रूप से कमजोर थे. सपा की सरकार में ही प्रेमचंद यादव ने राइफल निकलवा लिया था.

देवेश ने आगे कहा- सपा सरकार में बंदूक की नोक पर हमारा घर बनवाने नहीं दिया गया. कहा गया था कि जब तक बंटवारा नही होगा घर नहीं बनेगा. हमारा खेत कब्जा करवाया गया हथियार के दम पर. स्कूल की जमीन में, वन की जमीन में, महल बनवा लिया. इसीलिए हम उनसे (अखिलेश) मिलना नहीं चाहते. जान-माल का खतरा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- देवरिया हत्याकांड: अखिलेश यादव आज पहुंचेंगे फतेहपुर गांव, सत्यप्रकाश के बेटे और प्रेमचंद के परिवार से करेंगे मुलाकात

वहीं, अखिलेश यादव के आने पर मृतक प्रेमचंद यादव की बेटी अर्चना ने कहा- अच्छा लग रहा है कि वह हमारे दुख में शरीक हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमें न्याय मिले. हमारे पापा के कातिलों को सजा मिले.  

सड़क के रास्ते देवरिया जाएंगे अखिलेश

बता दें कि पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया पहुंचें. वह फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव और सत्य प्रकाश दुबे के घर गए. साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया. अखिलेश गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क के रास्ते देवरिया गए थे.

और पढ़ें- 'पट्टू भाई इधर झगड़ा हो गया, जल्दी पहुंचो...', देवरिया हत्याकांड में प्रेमचंद यादव के 'राइट हैंड' नवनाथ मिश्रा की पत्नी ने बताई ये कहानी

बता दें कि रुद्रपुर थाना के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या हुई थी. पहले जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव का मर्डर हुआ, फिर बदले में सत्य प्रकाश दुबे और उसके परिवार के चार लोगों को धारदार हथियार और गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. एक गांव में 6 हत्याओं से सनसनी फैल गई. तनाव को देखते हुए इलाके में पीएसी समेत भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement