scorecardresearch
 

'इंसान की पहचान चेहरा नहीं, ज़ुबान होती है...', बिधूड़ी की आपत्तिजनक भाषा पर बोले अखिलेश यादव

सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा कि आज संसद में असंसदीय भाषा का प्रयोग हो रहा है. पूरी कौम को बुरा कहना इंसानियत और देश के खिलाफ है. संसद में इस तरह से अगर मुसलमान को बुरा कहा जाएगा तो कोई भी नहीं सहेगा. वहीं मायावती ने कहा कि बीजेपी की ओर से बिधूड़ी के खिलाफ अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर अखिलेश समेत कई नेताओं ने निशाना साधा
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर अखिलेश समेत कई नेताओं ने निशाना साधा

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में प्रयोग की गई आपत्तिजनक भाषा का मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इंसान की पहचान चेहरा नहीं, ज़ुबान होती है. सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है, ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है, जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हंसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है, बल्कि ये भाजपा के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है. 

Advertisement

वहीं, समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हिंदुस्तान सभी का है. ये देश किसी एक बिरादरी या धर्म का नहीं है. हम सब इस हिंदुस्तान से प्यार करते हैं. हम चाहते हैं देश आगे बढ़े. लेकिन ये तभी आगे बढ़ सकता है, जब आपस में मोहब्बत हो. 

शफीकुर्रहमान ने कहा कि अंग्रेजों को भगाने के लिए मुसलमानों ने भी कुर्बानियां दी हैं और तकलीफ झेली है. आज उसका हमें ये इनाम दिया जा रहा है. आज संसद में असंसदीय भाषा का प्रयोग हो रहा है. पूरी कौम को बुरा कहना इंसानियत और देश के खिलाफ है. संसद में इस तरह से अगर मुसलमान को बुरा कहा जाएगा तो कोई भी नहीं सहेगा. लोकसभा स्पीकर ने रमेश बिधूड़ी को चेतावनी दी है. लेकिन ये नाकाफी है. ये 2024 के चुनाव के लिए किया जा रहा है. अगर ये पार्टी की साजिश नहीं है तो बिधूड़ी को पार्टी से निकाला जाए. ये सब भाजपा का दिखावा है सबका साथ सबका विकास. इनसे काम नहीं चलेगा.

Advertisement

उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी सांसद बिधूड़ी द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को स्पीकर ने रिकॉर्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी दी है. साथ ही वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, लेकिन पार्टी की ओर से उनके खिलाफ अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद दुर्भाग्यपूर्ण है.

Live TV

Advertisement
Advertisement