यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक की पिटाई की घटना पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है. कोऑपरेटिव चुनाव में विधायक द्वारा की गई धांधली से क्रोधित हुए लोगों द्वारा जो शारीरिक गतिविधि (मारपीट) की गई है वो चर्चा का विषय बन गई है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है. वैसे भी चुनाव में धांधली बीजेपी की रणनीति बन गई है, जो बेहद निंदनीय है.
आपको बता दें कि आज लखीमपुर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के डेलिगेट्स के चुनाव में नामांकन को लेकर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा को पुलिस के सामने थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना में पूर्व सभापति के पति भी शामिल बताए जा रहे हैं. बीजेपी विधायक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखीमपुर शहर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के डेलिगेट्स के नामांकन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच मौका पाकर अवधेश सिंह ने बीजेपी विधायक को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, फौरन मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर दिया. लेकिन तब तक विधायक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला.
इस घटना के बाद बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि एक विधायक का कुर्ता फाड़ दिया गया और मारपीट की गई. प्रशासन बाद में हरकत में आया. ये कैसा निष्पक्ष चुनाव हो रहा है. वकील अवधेश सिंह ने हाथ उठाकर ठीक नहीं किया. बता दें कि कोऑपरेटिव चुनाव 14 अक्टूबर को होना है और उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी.