scorecardresearch
 

PDA में A का मतलब अगड़ा, जिसने इकाना स्टेडियम बनाया वह अगड़ा, तस्वीर खिंचाने वाला पिछड़ा है: अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि पीडीए में A का मतलब अगड़ा है. जिसने स्टेडियम बनाया है वह अगड़ा है और जो तस्वीर खिंचाया वह पिछड़ा है. पीजीआई घटना पर अखिलेश ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर जब बीजेपी के नेता पूर्व सांसद के साथ यह घटना घटी है. डबल इंजन की सरकार में भरोसा दिलाया है कि स्वस्थ सेवा बेस्ट है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव-फाइल फोटो
अखिलेश यादव-फाइल फोटो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीडीए पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीडीए में A का मतलब अगड़ा है. जिसने स्टेडियम बनाया है वह अगड़ा है और जो तस्वीर खिंचाया वह पिछड़ा है. उन्होंने कहा कि मैं इंडिया की टीम को बधाई देना चाहता हूं, कल वर्ल्ड कप में मिली शानदार जीत पर मेरी ओर से बधाई. केशव मौर्य के बयान, कितनी भी साइकिल यात्रा करें वापस आने वाले नहीं पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि मुझे खुशी है महाराष्ट्र के लोग हमारे साथ आ गए हैं, इस पीडीए यात्रा में सब शामिल हैं, कोई अलग नहीं है. किसी को घबराने को जरूरत नहीं है, यह यात्रा पहले से चल रही है. लगभग 5 हजार किमी हमारे युवा चला चुके हैं. आखिरी में यह यात्रा 22 नवंबर को सैफई इटावा में खत्म होगी. यह यात्रा बीजेपी की पोल खोल रही है, यूपी से ही देश का रास्ता निकलेगा, जो केवल तस्वीरें खींचने आ रहे हैं वहीं घबरा रहे हैं. जल्दी ही एमपी में चुनाव प्रचार शुरू करूंगा.  

Advertisement

पीजीआई घटना पर अखिलेश ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर जब बीजेपी के नेता पूर्व सांसद के साथ यह घटना घटी है. डबल इंजन की सरकार में भरोसा दिलाया है कि स्वस्थ सेवा बेस्ट है. पूर्व सांसद के बेटे के साथ यह हो सकता है तो इसके जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री हैं. आखिरकार अस्पताल को पर्याप्त बजट क्यों नहीं दिया.

मैंने एक बार आपके सामने सवाल किया था कि अगर एक भी जिला अस्पताल अगर बीजेपी सरकार में बना हो तो बता दो. जो लोग डेंगू से लोगों को न बचा पाए, क्या आंकड़े आ रहे हैं कई गांवों में 30-30 लोगों की जान चली गई. इलाज इसलिए नहीं करा पा रही सरकार क्योंकि बजट नहीं दे पा रही, गलती डॉक्टर और स्टाफ की नहीं है. सीएम योगी पर कल मैच में ना आने पर तंज करते हए अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोग तो स्टेडियम की खूबसूरती देखकर तस्वीर खिंचाने भी नहीं आए.

Live TV

Advertisement
Advertisement