scorecardresearch
 

'अखिलेश यादव के गिड़गिड़ाने से अपराधियों पर एक्शन नहीं रुकेगा', एनकाउंटर विवाद के बीच बोले केशव प्रसाद मौर्य

मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन का मजबूत होना गुंडे और माफियाओं का मजबूत होना है.

Advertisement
X
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन का मजबूत होना गुंडे और माफियाओं का मजबूत होना है. सपा और काग्रेस का गठबंधन हमारे विजय रथ को नहीं रोक पाएगा. 

Advertisement

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव अभी बहुत दबाव में हैं. फिलहाल, सत्ता में हैं नहीं और 2027 में भी आने की उम्मीद नहीं. उसी दबाव में उल्टा-सीधा बोलते रहते हैं. बकौल केशव मौर्य- अपराधियों के खिलाफ जब भी कोई कार्रवाई होती है तो अखिलेश यादव बिलबिला उठते हैं. लेकिन उनके गिड़गिड़ाने से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रुकेगी. 

दरअसल, यूपी के डिप्टी सीएम आज मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के पड़री में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया, फिर मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. 

इसके साथ ही केशव मौर्य ने 2027 के विधानसभा में चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.  वहीं, आगामी उपचुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी गठबंधन इस चुनाव में सब सीटें जीत रहा है.  समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है. 

Advertisement

उधर, अखिलेश यादव द्वारा एसटीएफ को 'स्पेशल ठाकुर फोर्स' कहे जाने पर बीते दिन केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि 'अखिलेश की बेचैनी समझ में आती है, जब भी किसी अपराध में समाजवादी पार्टी का कोई नेता या कार्यकर्ता पकड़ा जाता है तो वे बौखला जाते हैं. एक पूर्व मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती.

Live TV

Advertisement
Advertisement