प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि केजरीवाल हों या आजम खान, जनता की आवाज उठाने वालों पर मुकदमा हो ही जाता है. क्योंकि, बीजेपी को लगता है कि ये लोग एक ताकत बनकर उभरेंगे जो उनके लिए खतरा है.
दरअसल, सपा सुप्रीमो यूपी के सहारनपुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. जब उनसे अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- "अरविंद केजरीवाल जी हों या आदरणीय मोहम्मद आजम खान साहब या सपा के और विधायक हों, अगर जनता की आवाज उठाएं तो मुकदमा लग जाएगा. ये सब इसलिए परेशान किए जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी को ये लगता है कि ये ताकत बनकर उभरेंगे."
वहीं, लोकसभा चुनाव में विपक्ष के गठबंधन को लेकर अखिलेश ने कहा- मैं आपसे कह रहा हूं कि अभी तक जितने हमने गठबंधन किए हैं कोशिश हुई है कि किसी गठबंधन साथी को निराश ना करें. हमारा गठबंधन और PDA स्ट्रेटजी ही हराएगा NDA को, क्योंकि NDA के लोगों ने PDA के लोगों को धोखा दिया है.
केजरीवाल को ED का बुलावा
बता दें कि शराब नीति मामले में जांच एजेंसी ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन सीएम केजरीवाल आज ED के सामने पेश नहीं हुए. केजरीवाल ने ED को एक लेटर भेजकर समन को वापस लेने को कहा है. साथ ही जांच एजेंसी से सवाल किया कि समन में किस आधार पर भेजा गया. गवाह, संदिग्ध, पार्टी अध्यक्ष या फिर सीएम के तौर पर. बकौल केजरीवाल- ED का नोटिस गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित है.
दरअसल, ED शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है. चर्चा है कि ED ने केजरीवाल को तलब करने से पहले सबूतों को इकट्ठा किया है. इस मामले में ED पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
जेल में बंद है आजम परिवार
मालूम हो कि सपा नेता आजम खान फर्जी जन्म प्रमाण पत्र में जेल में बंद हैं. आजम के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, पत्नी तंजीम फातिमा भी 7 साल की सजा काट रहे हैं. अखिलेश यादव और उनकी पार्टी लगातार आजम खान को प्रताड़ित करने का आरोप बीजेपी सरकार पर लगा रही है.