यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है. नेताओं में वार-पलटवार का दौर जारी है. कभी जुबानी तो कभी 'पोस्टर वार' के जरिए. इस बीच सपा सुप्रीमो सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर फिर से रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि 'अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए. भारत का समाज ऐसे नारों को समर्थन नहीं देगा.'
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सीएम योगी अपने भाषणों में 'बंटेंगे तो कटेंगे' का जिक्र कर हिंदू समाज को एकजुट रहने का संदेश दे रहे हैं. उनके इस बयान के बाद लखनऊ में जगह-जगह बीजेपी नेताओं की ओर से पोस्टर भी लगवाए गए. जवाब में सपा कार्यकर्ताओं की ओर से 'ना बंटेंगे ना कटेंगे, मठाधीश सत्ता से हटेंगे...' का पोस्टर लगाया गया. इससे पहले भी 'PDA जोड़ेगी और जीतेगी' जैसे नारे लिखे पोस्टर लगवाए गए.
हालांकि, अब इस बयानबाजी और 'पोस्टर वार' के बीच सपा सुप्रीमो की एक और प्रतिक्रिया आई है. इसमें कहा- जनता इन नारों को कभी समर्थन नहीं देगी. बीजेपी तो डिवाइन एंड रूल में विश्वास रखती है. अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए. भारत का समाज ऐसे नारों के साथ नहीं है.
जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं: योगी
बीते दिन झारखंड में एक चुनावी जनसभा में बोलते सीएम योगी ने कहा था कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है. जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एक रहिए और नेक रहिए. मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि 2017 के बाद यूपी में जो बुलडोजर चलना शुरू किया, उसके बाद से कुछ जेल में हैं और कुछ का राम नाम सत्य हो गया है. यूपी से माफिया का सफाया हो गया है, जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाता है वैसे ही.