समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को लायन सफारी पहुंचे. शेरों का हाल जानने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस पर ध्यान देगी तो उत्तर प्रदेश का नाम आगे बढ़ेगा. सरकार को भेदभाव नहीं करना चाहिए. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा बजट देना चाहिए.
चाचा को हमेशा जिम्मेदारी मिलेगी
मैनपुरी उपचुनाव के नचीजों को लेकर अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी के मतदाताओं का धन्यवाद देना चाहता हूं. मतदाताओं ने वोट देकर नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. हर वर्ग के लोगों ने सहयोग और समर्थन किया है. अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि उनको हमेशा जिम्मेदारी मिलेगी. वो समाजवादी पार्टी में हैं, उनको जिम्मेदारी जरूर मिलेगी.
गुटखा और पान खाना छोड़ें और विकास पर ध्यान दें
अखिलेश ने एक सवाल के जवाब में कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक पर तीखा हमला बोला. कहा कि मुंह में गुटखा भरकर बोलने वाले कन्नौज के विकास की बात नहीं कर सकते हैं. गुटखा और पान खाना छोड़कर वो कन्नौज के विकास पर ध्यान दें.
अवैध वसूली कौन कर रहा, ये सब जानते हैं
अखिलेश ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा. कहा कि इटावा में अवैध धन कौन कमा रहा है, ट्रकों से अवैध वसूली कौन कर रहा है, ये सभी जानते हैं.
2.8 लाख से ज्यादा वोटों से हराया
गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी के रघुराज शाक्य को 2.8 लाख से ज्यादा वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. सबसे ज्यादा वोट डिंपल को शिवपाल यादव के गढ़ जसवंत नगर में मिले हैं. इस संसदीय सीट पर उपचुनाव मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से हुआ था.
इस शानदार प्रदर्शन पर शिवपाल ने गुरुवार को कहा था, 'यह जीत नेताजी के आशीर्वाद और आदर्श की है. उत्पीड़न के खिलाफ यह जनता की जीत है. जितना प्रताड़ित और उत्पीड़ित जनता को किया गया है, जनता ने उसका जवाब दिया है. मेरी बात सही साबित हुई और जसवंत नगर ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है".