निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी वेबसाइट पर इलेक्टोरल से संबंधित डेटा जारी करने के बाद विपक्षी दल सत्ता पर काबिज बीजेपी पर हमलावर हैं. अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स कालेधन को सफेद करने की भाजपाई गारंटी है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव बहुत करीब आ गए हैं, बीजेपी मुद्दों के अलावा बहुत अलग तरीके से तैयारियां करती है. बीजेपी कोई भी ऐसी बात नहीं करती जिस पर जनता को भरोसा हो. इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर जो बात सामने आई है वो इलेक्टोरल बॉन्ड कालेधन को सफेद करने की भाजपाई गारंटी है. कभी-कभी ये कहा जाता है इलेक्टोरल बॉन्ड चंदा है, लेकिन भाजपा की सरकार में ये चंदा नहीं, वलूसी है. जिन्होंने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाकर जो चंदा लिया है. वो वसूली है.
'सिर्फ विपक्ष को मिला है चंदा...'
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष को जो इलेक्टोरल बॉन्ड मिले हैं वही सिर्फ चंदा है. बीजेपी ने पीडीए के हक का आरक्षण मारने के लिए सरकारी नौकरियां खत्म कर दी हैं. बीजेपी खाऊ पार्टी है, बीजेपी हटाओ नौकरी पाओ. बीजेपी ने कहा था न खाएंगे न खाने देंगे, लेकिन ये नहीं कहा था डाकरेंगे नहीं. जनता की जेब ढीली हो रही है और इनके खजाने भर रहे हैं.
इलेक्ट्रोल बांड आम जनता के दुख दर्द और दमन की बीजेपी की गारंटी है, पैसे के बल पर समाज मे सोशल मीडिया और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना बीजेपी की गारंटी है. हम लोग पहले से कहा करते थे कि भाजपा हटाओ नौकरी पाओ और अब यह नारा पूरे देश के नौजवानों की जबान पर है. जनता अपना खामियाजा इन लोगों को हराकर खुद वसूलेगी. इन्होंने वैक्सीन लगाने वाली कंपनी से भी 500 करोड़ का चंदा लिया है.