scorecardresearch
 

यूपी में स्थायी तौर पर DGP की नियुक्ति नहीं होने पर अखिलेश का तंज, क्या इस लायक कोई नहीं?

उत्तर प्रदेश में स्थायी तौर पर डीजीपी की नियुक्ति नहीं होने को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पूछा कि यूपी में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति क्यों नहीं हो रही है, क्या कोई भी आईपीएस इस पद के योग्य नहीं है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश में स्थायी तौर पर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी डीजीपी की नियुक्ति नहीं होने को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि यूपी में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति क्यों नहीं हो रही है, क्या कोई भी आईपीएस इस पद के योग्य नहीं है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह के अनैतिक कार्य सरकार करा रही है, उसके लिए अन्य कोई तैयार नहीं है?

मुख्य विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव  ने तंज करते हुए ट्विटर पर लिखा कि कोई अनैतिक कार्य के लिए तैयार नहीं है या पुलिसिया पैंतरों से चुनाव जिताऊ फ़ॉर्मूला सीख चुके कार्यवाहक DGP को 31 मार्च के बाद भी बनाए रखना है.

 

अतीक अहमद मामले को लेकर भी बोला सरकार पर हमला

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अतीक अहमद के मामले को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला बोला था. गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. रविवार सुबह यूपी पुलिस उसे लाने के लिए गुजरात पहुंची थी. 

Advertisement

ऐसे में अब उसकी गाड़ी पलटने की भी चर्चा हो रही है. इस मुद्दे पर जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी. तभी उनके मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं.

अखिलेश ने आगे कहा, गाड़ी पलटने का यह रिकॉर्ड कहीं नहीं जाएगा. हमेशा रिकॉर्ड रहेगा, जब चाहेंगे रिकॉर्ड मिल जाएगा. बता दें कि गैंगस्टर अतीक अहमद फिलहाल साबरमती जेल में बंद है. उससे उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जानी है, इसीलिए उसे उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है.
 

 

Advertisement
Advertisement