scorecardresearch
 

यूपी BJP में खींचतान की खबरों पर अखिलेश यादव का पोस्ट, केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

यूपी में आम चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा तेज है कि राज्य में भाजपा संगठन और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्य बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. दोनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तलब किया था.

Advertisement
X
अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना
अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

यूपी में बीजेपी मिशन मोड पर है. लखनऊ से दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है. वहीं पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच मतभेद की बातें भी जोर पकड़ रही हैं. इतना ही नहीं, राजनीतिक गलियारों में यहां तक चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ को हटाकर यूपी में नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया जा सकता है. हालांकि बीजेपी की तरफ से इनका खंडन किया जा रहा है. इसको लेकर विपक्ष भी बीजेपी पर हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख ने यहां तक कह डाला कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है.

Advertisement

अब इसको लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पलटवार किया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का PDA धोखा है.  यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी."

दरअसल, यूपी में आम चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा तेज है कि राज्य में भाजपा संगठन और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्य बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. दोनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तलब किया था. इस बैठक में अपने संबोधन के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि पार्टी संगठन सरकार से बड़ा है. सभी मंत्रियों, विधायकों और जन प्रतिनिधियों को पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए और उनके सम्मान का ख्याल रखना चाहिए. 

वहीं इससे दो दिन पहले यूपी भाजपा कार्यकारिणी समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अति आत्मविश्वास ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा था, '2014 और उसके बाद के चुनावों में बीजेपी के पक्ष में जितने प्रतिशत वोट थे, बीजेपी 2024 में भी उतने ही वोट हासिल करने में सफल रही है, लेकिन वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास ने हमारी उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया है.'

लोकसभा में हुआ नुकसान, उपचुनाव में भरपाई की कोशिश

अब पार्टी का फोकस यूपी में होने वाले उपचुनाव पर है. 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है. इसके लिए पार्टी तैयारियों में जुटी है और लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई करना चाहती है. सूत्रों की मानें तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी में सरकार और संगठन में तालमेल बिठाने पर जोर दिया है और पार्टी हित में बयानबाजी से बचने की सलाह दी है. इस बीच यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पीएम मोदी से यूपी राजनैतिक घटनाक्रम पर एक घंटे तक मुलाक़ात कर लोकसभा चुनाव पर फीडबैक दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement