उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है. बुधवार को सीट बंटवारे का आधिकारिक ऐलान भी हो गया है. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं. इस घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को सपा ने कहा है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 25 फरवरी को आगरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
दरअसल, कांग्रेस नेता गुरुवार दोपहर में समाजवादी पार्टी कार्यालय गए और यादव को आगरा में यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय, पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और अन्य लोग पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का निमंत्रण पत्र लेकर यहां एसपी कार्यालय पहुंचे.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 फरवरी को आगरा में होगी. इसे लेकर हमने समाजवादी पार्टी के कार्यालय जाकर इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया है, ताकि इससे INDIA गठबंधन का मजबूत संदेश लोगों के बीच जाए. अब आगामी 25 फरवरी को समाजवादी पार्टी भी इस यात्रा में शामिल होगी.
उधर, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने पीटीआई को बताया, ''मुझे पत्र मिला है क्योंकि अखिलेश यादव लखनऊ में नहीं हैं. अखिलेश यादव 25 फरवरी को दोपहर दो बजे आगरा में यात्रा में शामिल होंगे.
UP में इन 17 सीटों पर लड़ेंगी कांग्रेस
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जिन 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया शामिल हैं. वहीं बाकी की 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
फिर अलायंस में आए सपा-कांग्रेस
बताते चलें कि 2017 में जब चुनाव हुए, तब यूपी की सत्ता में सपा थी और चुनाव के वक्त सपा-कांग्रेस में अलायंस हुआ था. उस समय चुनाव प्रचार में गठबंधन ने नारा दिया था- 'यूपी को ये साथ पसंद है.' तब दोनों ही दलों के नेता 'यूपी के दो लड़के' साथ आने का संदेश देते नजर आए थे. एक बार फिर दोनों ही पार्टियों के बीच अलायंस फाइनल हो गया है.